ETV Bharat / state

भाजपा विधायक लालाराम बैरवा बोले- अगर कोई सरकारी कर्मी काम के एवज में मांगे पैसे तो मुझसे करें शिकायत - Lalaram Bairwa Big Statement - LALARAM BAIRWA BIG STATEMENT

BJP MLA Lalaram Bairwa Big Statement, भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शाहपुरा में पिछले 15-20 साल से भ्रष्टाचार हो रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वहीं, अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी काम के एवज में पैसों की मांग करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

BJP MLA Lalaram Bairwa Big Statement
भाजपा विधायक लालाराम बैरवा का बड़ा बयान (ETV BHARAT Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 4:08 PM IST

भाजपा विधायक लालाराम बैरवा (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा : भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने गुरुवार को शाहपुरा जिला मुख्यालय में वृक्षारोपण किया. इसके बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पिछले 15-20 साल से भ्रष्टाचार हो रहा था, लेकिन अब भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है. उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि अगर आप से कोई अधिकारी, कर्मचारी और राजनेता किसी काम के एवज में पैसे मांगता है तो आप तुरंत मुझे फोन करके जानकारी दें. हम उनके खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई करेंगे, क्योंकि अब भ्रष्टाचार के लिए यहां कोई जगह नहीं है.

दरअसल, गुरुवार को भाजपा विधायक लालाराम बैरवा अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां हरियाली महोत्सव के तहत उन्होंने शाहपुरा जिला मुख्यालय में वृक्षारोपण किया. उसके बाद शाहपुरा डाक बंगले में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान विधायक ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी. बैरवा ने कहा कि शाहपुरा क्षेत्र में अब कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करने की हिम्मत न करें, क्योंकि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले- राज्य के बजट की विपक्षी विधायक भी कर रहे प्रशंसा - Minister Jawahar Singh On Budget

आगे विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेता है या किसी काम के बदले अनुचित लाभ प्राप्त करता है तो लोग सीधे उन्हें फोन करके इसकी शिकायत कर सकते हैं. वहीं, भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाएगी. बैरवा ने कहा कि पिछले 15-20 साल से यहां की जनता ने भ्रष्टाचार को सहन करते आ रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जनता की आवाज अब सुनी जाएगी और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी.

आगे उन्होंने कहा कि अब शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सरकार के किसी भी प्रतिनिधि की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैरवा ने कहा कि शाहपुरा एक नया जिला है और इसके विकास में अभी समय लगेगा. विभागीय पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही जिले का सीमांकन भी हो जाएगा. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने शाहपुरा जिले के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

ऐसे में समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिले के अस्तित्व को बनाए रखने की उम्मीद जताई गई है. विधायक ने राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा क्षेत्र को दिए गए बजट और योजनाओं की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास में शाहपुरा को जितना बजट और विकास योजनाएं प्राप्त हुई हैं, वो अभूतपूर्व हैं.

भाजपा विधायक लालाराम बैरवा (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा : भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने गुरुवार को शाहपुरा जिला मुख्यालय में वृक्षारोपण किया. इसके बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पिछले 15-20 साल से भ्रष्टाचार हो रहा था, लेकिन अब भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है. उन्होंने क्षेत्र की जनता से कहा कि अगर आप से कोई अधिकारी, कर्मचारी और राजनेता किसी काम के एवज में पैसे मांगता है तो आप तुरंत मुझे फोन करके जानकारी दें. हम उनके खिलाफ अविलंब सख्त कार्रवाई करेंगे, क्योंकि अब भ्रष्टाचार के लिए यहां कोई जगह नहीं है.

दरअसल, गुरुवार को भाजपा विधायक लालाराम बैरवा अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां हरियाली महोत्सव के तहत उन्होंने शाहपुरा जिला मुख्यालय में वृक्षारोपण किया. उसके बाद शाहपुरा डाक बंगले में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान विधायक ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी. बैरवा ने कहा कि शाहपुरा क्षेत्र में अब कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार करने की हिम्मत न करें, क्योंकि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले- राज्य के बजट की विपक्षी विधायक भी कर रहे प्रशंसा - Minister Jawahar Singh On Budget

आगे विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेता है या किसी काम के बदले अनुचित लाभ प्राप्त करता है तो लोग सीधे उन्हें फोन करके इसकी शिकायत कर सकते हैं. वहीं, भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाएगी. बैरवा ने कहा कि पिछले 15-20 साल से यहां की जनता ने भ्रष्टाचार को सहन करते आ रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जनता की आवाज अब सुनी जाएगी और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी.

आगे उन्होंने कहा कि अब शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सरकार के किसी भी प्रतिनिधि की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैरवा ने कहा कि शाहपुरा एक नया जिला है और इसके विकास में अभी समय लगेगा. विभागीय पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही जिले का सीमांकन भी हो जाएगा. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने शाहपुरा जिले के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

ऐसे में समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिले के अस्तित्व को बनाए रखने की उम्मीद जताई गई है. विधायक ने राज्य सरकार द्वारा शाहपुरा क्षेत्र को दिए गए बजट और योजनाओं की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास में शाहपुरा को जितना बजट और विकास योजनाएं प्राप्त हुई हैं, वो अभूतपूर्व हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.