नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चुनाव को लेकर दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र और झारखंड के साथ हो सकते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शराब घोटाले में जेल जाने के बाद से ही भाजपा लगातार कह रही है कि दिल्ली में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है. अराजकता का शासन है.
केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिएः उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, लेकिन उनके पास नैतिकता बची नहीं. इसलिए वो इस्तीफा नहीं देंग. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मिलकर दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में अगले 3 महीने के बाद चुनाव होने है तो भाजपा पिछले दरवाजे से सत्ता में क्यों आएगी. दिल्ली में अराजकता की स्थिति है. मुख्यमंत्री जेल में है तो इस परिस्थितियों को बताने के लिए हमारे विधायक राष्ट्रपति से मिले. उन्हें दिल्ली के परिस्थितियों के बारे में बताया है तो दिल्ली की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अगर राष्ट्रपति कोई फैसला लेती हैं तो संभव है कि महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के साथ दिल्ली के भी विधानसभा चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा सड़क पर डाल रही कूड़ा, सोमनाथ भारती का आरोप
बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में जाने और जेल से सरकार चलाने को लेकर बीजेपी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और इस आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा कई बार मांग चुकी है. लेकिन बीजेपी की बात जब आप सरकार ने नहीं मानी है तो अब भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दिल्ली की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. बहरहाल अब यह देखने वाली बात होगी कि दिल्ली को लेकर महामहिम राष्ट्रपति क्या निर्णय लेती हैं.
ये भी पढ़ें : कालकाजी मंदिर में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हेल्थ कैंप का किया निरीक्षण, केजरीवाल शासन को बताया अराजक