ETV Bharat / state

राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, IAS-IPS समेत 165 RAS और 236 RPS अधिकारी इधर से उधर - भजनलाल सरकार

Big Reshuffle in Rajasthan Bureaucracy, राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. मंगलवार देर रात को कार्मिक विभाग की ओर से 3 IAS, 3 IPS और 165 RAS की तबादला सूची जारी की गई है. जबकि गृह विभाग ने 236 RPS के तबादले किए हैं.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 8:03 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 1:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भले ही नई भजनलाल सरकार बने हुए महीने होने जा रहे हो, लेकिन अभी भी ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का दौर लगातार जारी है. कमोबेश हर दूसरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर इस आईपीएस, आईएएस और आरएएस की तबादला सूची जारी हुई है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग की ओर से 3 IAS, 3 IPS और 165 RAS का तबादला किया गया है. जबकि 3 IAS और एक IPS को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. इसी कड़ी में गृह विभाग ने भी 236 RPS के तबादले कर पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया.

पढ़ें : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 15 गृह रक्षा अधिकारियों के तबादले, एक को अतिरिक्त कार्यभार

इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS मोहम्मद जुनैद पीपी को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, IAS राहुल जैन को आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण, IAS धिगदे स्नेहल नाना को सचिव नगर विकास न्यास अलवर लगाया गया है. जबकि IAS करण सिंह को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, IAS विश्व मोहन शर्मा को विशेष शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर, IAS राजेंद्र विजय को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है.

Rajasthan Bureaucracy
तबादला सूची

इसी तरह से IPS अजय यादव को पुलिस अधीक्षक चूरू, IPS मोनिका सेन को उपायुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर, IPS राजेंद्र कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन लगाया गया है. वहीं, IPS शरद चौधरी को पुलिस उपायुक्त जोधपुर अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है. इसी तरह से 165 RAS के तबादले किए गए हैं. वहीं, गृह विभाग ने 236 RPS के तबादले कर पुलिस पहकमे भी बदलाव किया.

बांसवाड़ा एएसपी कान सिंह भाटी को जोधपुर लगाया : जोधपुर ब्यूरोक्रेसी में भी कई बदलाव हुए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा किसी अधिकारी का है तो वह नाम है एएसपी कान सिंह भाटी का, जिन्हें बांसवाड़ा से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के अभय कमांड में लगाया गया है. चर्चा इसलिए हो रही है कि 29 फरवरी को भाटी का रिटायरमेंट हैं. इसकी जानकारी बाकायदा तबादला सूची में उनके नाम के आगे दी गई. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि फिर एक दिन के लिए तबादला क्यों? जबकि इसी सूची में लाभूराम को एडीसीपी अभयकमांड लगाया गया है, जिससे वे भाटी के सेवानिवृत होने के बाद पद ग्रहण कर लें. ऐसे में चर्चा इस बात की हो रही है कि यह सजा है या इनाम. कान सिंह भाटी मूलत: बाड़मेर जिले के हैं. 2022 में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडीसीपी भी रह चुके हैं.

चंचल मिश्रा को भेजा, नाजिम हुए एडजस्ट : वहीं, एडीसीपी ईस्ट नाजिम अली को अब एडीसीपी सिकाउ ईस्ट लगा दिया गया हैं, जबकि एडीसीपी सिकाउ ईस्ट निशांत भारद्वाज को एडीसीपी पश्चिम लगाया गया हैं. यहां पदस्थापित चंचल मिश्रा को जयपुर भेजा गया है. सांचौर से विरेंद्र सिंह राठोड़ को एडीसीपी ईस्ट लगाया गया है. इसके लिए एडीसीपी ट्रैफिक भोपाल सिंह लखावत अब एएसपी जोधपुर ग्रामीण होंगे.

जयपुर. राजस्थान में भले ही नई भजनलाल सरकार बने हुए महीने होने जा रहे हो, लेकिन अभी भी ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का दौर लगातार जारी है. कमोबेश हर दूसरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर इस आईपीएस, आईएएस और आरएएस की तबादला सूची जारी हुई है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद कार्मिक विभाग की ओर से 3 IAS, 3 IPS और 165 RAS का तबादला किया गया है. जबकि 3 IAS और एक IPS को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. इसी कड़ी में गृह विभाग ने भी 236 RPS के तबादले कर पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया.

पढ़ें : राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, 15 गृह रक्षा अधिकारियों के तबादले, एक को अतिरिक्त कार्यभार

इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार IAS मोहम्मद जुनैद पीपी को संयुक्त शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर, IAS राहुल जैन को आयुक्त उदयपुर विकास प्राधिकरण, IAS धिगदे स्नेहल नाना को सचिव नगर विकास न्यास अलवर लगाया गया है. जबकि IAS करण सिंह को आयुक्त श्रम विभाग जयपुर, IAS विश्व मोहन शर्मा को विशेष शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर, IAS राजेंद्र विजय को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम जयपुर का अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है.

Rajasthan Bureaucracy
तबादला सूची

इसी तरह से IPS अजय यादव को पुलिस अधीक्षक चूरू, IPS मोनिका सेन को उपायुक्त पुलिस आयुक्तालय जयपुर, IPS राजेंद्र कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन लगाया गया है. वहीं, IPS शरद चौधरी को पुलिस उपायुक्त जोधपुर अतिरिक्त कार्यभार सोपा गया है. इसी तरह से 165 RAS के तबादले किए गए हैं. वहीं, गृह विभाग ने 236 RPS के तबादले कर पुलिस पहकमे भी बदलाव किया.

बांसवाड़ा एएसपी कान सिंह भाटी को जोधपुर लगाया : जोधपुर ब्यूरोक्रेसी में भी कई बदलाव हुए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा किसी अधिकारी का है तो वह नाम है एएसपी कान सिंह भाटी का, जिन्हें बांसवाड़ा से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के अभय कमांड में लगाया गया है. चर्चा इसलिए हो रही है कि 29 फरवरी को भाटी का रिटायरमेंट हैं. इसकी जानकारी बाकायदा तबादला सूची में उनके नाम के आगे दी गई. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि फिर एक दिन के लिए तबादला क्यों? जबकि इसी सूची में लाभूराम को एडीसीपी अभयकमांड लगाया गया है, जिससे वे भाटी के सेवानिवृत होने के बाद पद ग्रहण कर लें. ऐसे में चर्चा इस बात की हो रही है कि यह सजा है या इनाम. कान सिंह भाटी मूलत: बाड़मेर जिले के हैं. 2022 में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में एडीसीपी भी रह चुके हैं.

चंचल मिश्रा को भेजा, नाजिम हुए एडजस्ट : वहीं, एडीसीपी ईस्ट नाजिम अली को अब एडीसीपी सिकाउ ईस्ट लगा दिया गया हैं, जबकि एडीसीपी सिकाउ ईस्ट निशांत भारद्वाज को एडीसीपी पश्चिम लगाया गया हैं. यहां पदस्थापित चंचल मिश्रा को जयपुर भेजा गया है. सांचौर से विरेंद्र सिंह राठोड़ को एडीसीपी ईस्ट लगाया गया है. इसके लिए एडीसीपी ट्रैफिक भोपाल सिंह लखावत अब एएसपी जोधपुर ग्रामीण होंगे.

Last Updated : Feb 28, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.