ETV Bharat / state

बारिश से लखनऊ में धंसी सड़क, कार आधी लटकी, देखें VIDEO

Sunken Road in Lucknow: प्रदेश के मौसम का मिजाज शुक्रवार से ही बदल चुका है. तीन दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश रविवार को झमाझम बरसी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 3:11 PM IST

लखनऊ में बारिश के कारण रोड धंस गई, जिसमें एक कार फंस गई.

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ और हरदोई समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को भी जमकर बारिश हुई. बारिश के बाद जगह जगह पर जलभराव हो गया. लखनऊ में तो भारी बारिश के बाद नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खुल गई.

विकास नगर में थाने के पास बारिश के चलते सड़क धंस गई, जिसमें बड़ा गड्ढा हो गया. जिसके चलते एक कार हादसे का शिकार होते होते बच गई. कार गड्ढे में लटक गई. हादसा राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 4 में हुआ. सड़क धंस गई. जिसके चलते सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया.

गड्ढा होने से सड़क पर गुजर रही एक कार का आधा हिस्सा उसमें लटक गया. राहगीरों ने किसी तरह कार सवार लोगों को बाहर निकाला. फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया है. दरअसल प्रदेश के मौसम का मिजाज शुक्रवार से ही बदल चुका है. तीन दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश रविवार को झमाझम बरसी.

इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार को सुबह ही अगले 3 घंटों में अयोध्या, बहराइच, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव में कई स्थानों पर ओलावृष्टि (हवा की गति 40- 60 किमी प्रति घंटे) होने की संभावना जताई थी.

डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने मौसम विभाग द्वारा जारी ओलावृष्टि के अलर्ट को देखते हुए जिले के लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 23 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इसमें से कई जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश संग गिरे ओले, एटा में आकाशीय बिजली से दो की मौत; कल भी ओलावृष्टि की संभावना

लखनऊ में बारिश के कारण रोड धंस गई, जिसमें एक कार फंस गई.

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ और हरदोई समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रविवार को भी जमकर बारिश हुई. बारिश के बाद जगह जगह पर जलभराव हो गया. लखनऊ में तो भारी बारिश के बाद नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खुल गई.

विकास नगर में थाने के पास बारिश के चलते सड़क धंस गई, जिसमें बड़ा गड्ढा हो गया. जिसके चलते एक कार हादसे का शिकार होते होते बच गई. कार गड्ढे में लटक गई. हादसा राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 4 में हुआ. सड़क धंस गई. जिसके चलते सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया.

गड्ढा होने से सड़क पर गुजर रही एक कार का आधा हिस्सा उसमें लटक गया. राहगीरों ने किसी तरह कार सवार लोगों को बाहर निकाला. फिलहाल मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर रूट डायवर्ट कर दिया है. दरअसल प्रदेश के मौसम का मिजाज शुक्रवार से ही बदल चुका है. तीन दिनों से हो रही रुक रुक कर बारिश रविवार को झमाझम बरसी.

इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार को सुबह ही अगले 3 घंटों में अयोध्या, बहराइच, अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव में कई स्थानों पर ओलावृष्टि (हवा की गति 40- 60 किमी प्रति घंटे) होने की संभावना जताई थी.

डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने मौसम विभाग द्वारा जारी ओलावृष्टि के अलर्ट को देखते हुए जिले के लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 23 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इसमें से कई जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश संग गिरे ओले, एटा में आकाशीय बिजली से दो की मौत; कल भी ओलावृष्टि की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.