रायपुर: रक्षाबंधन के त्योहार पर कई जिलों में रिमझिम तो कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की तो कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सावन महीने की शुरुआत होते ही 22 जुलाई से प्रदेश में बारिश तेजी से एक्टिव हुआ था. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से जल भराव और नदी नालों में बाढ़ जैसे हालात भी दिखाई दिए.
रक्षाबंधन से पहले मौसम विभाग का अलर्ट सुना क्या: मौसम विभाग ने फिर एक बार सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में लोगों को रक्षाबंधन के पर्व में बारिश का सामना करना पड़ सकता है. बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश होने के साथ ही अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. रक्षाबंदधन के दिन अगर बारिश होती है तो बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग रायपुर के मुताबिक आने वाले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के जिले बारिश से सराबोर होने वाले हैं. जिन जिलोंं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें सरगुजा. जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा शामिल हैं. मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में बारिश के साथ साथ बिजली भी कई जगहों पर गिर सकती है.
भारी बारिश से बिगड़ सकते हैं हालात: भारी बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भरने का खतरा बढ़ सकता है. कई जगहों पर सड़क जाम के हालात बन सकते हैं. बारिश के बाद ट्रैफिक जाम होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. अंडरब्रिज में पानी भरने से भी लोगों को दिक्कत हो सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए लोगों को चाहिए कि वाहनों को संभलकर चलाएं.
जशपुर में बिजली गिरने से तीन की मौत: आकाशीय बिजली गिरने से जशपुर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई. सन्ना थाना इलाके में खेत में रोपा लगा रहे पति पत्नी की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई. दूसरी घटना सन्ना इलाके छिछली की है जहां 45 साल के किसान की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई. मृतक किसान खेत में काम कर रहा था. बगीचा एसडीएम ने बताया कि कि पीड़ित परिवार को चार लाख की आर्थिक मदद जल्द दी जाएगी. सन्ना बीएमओ ने भी तीन मौतों की पुष्टि की है.