चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं है. ऐसे में बीजेपी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पहले किसानों की फसलें एमएसपी पर खरीदने का फैसला लिया गया और आज हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में हरियाणा राज्य के कच्चे कर्मचारियों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है.
कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला : अब हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह जॉब सिक्योरिटी और वेतन दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसका फायदा 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों को मिलेगा. कैबिनेट की बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये जानकारी दी है. कच्चे कर्मचारियों के लिए एक एक्ट लाकर उनकी सेवा को सुरक्षित करने का फैसला किया गया है. आउटसोर्स और HKRN के तहत लगे 1 लाख 20 हज़ार कच्चे कर्मचारियों का इसका फ़ायदा मिलेगा.
हरियाणा के 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का होने की और आजीवन भविष्य सुरक्षित होने की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। pic.twitter.com/C6ebfDaeeF
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
सालाना वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा : कच्चे कर्मचारियों को पे स्केल का बेसिक वेतन भी मिलेगा. सालाना वेतन वृद्धि का लाभ भी कच्चे कर्मचारियों को इस फैसले के तहत दिया जाएगा. वहीं कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और रिटायरमेंट के उम्र तक अब उनकी नौकरी पक्की होगी. इसके अलावा ग्रेच्युटी का भी लाभ मिलेगा. गेस्ट टीचर्स को भी इस फैसले में शामिल किया गया है. 15 अगस्त 2024 तक जिस भी अनुबंधित कर्मचारी को पांच साल हो गए है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा. लेकिन 50 हज़ार रुपये से ज्यादा वेतन लेने वाले कर्मचारी इस पॉलिसी में शामिल नही होंगे. केंद्र सरकार की योजनाओं से स्पॉन्सर कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. 5 साल या इससे ज्यादा जिन कर्मचारियों का समय हो गया है, उनको इसका फायदा मिलेगा. जिन कर्मचारियों को 5 साल या इससे ज्यादा जॉब में हो चुका है, उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 5 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा. इसी तरह 10 साल वाले कर्मचारियों को न्यूनतम पे स्केल का 10 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा और इससे अधिक जिनकी नौकरी हुई है, उन्हें न्यूनतम पे स्केल का 15 प्रतिशत अधिक वेतन मिलेगा.
हरियाणा में पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला : वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है. मासिक पेंशन में 2 शर्तें थी उनकों हटाने की मांग आ रही थी जिसके बाद सरकार ने उन्हें हटा दिया है. पत्रकारों पर अपराधिक मामले के चलते पेंशन की दिक्कत थी, उसमें संशोधन किया गया हैं. एक परिवार में पति-पत्नी दोनों पत्रकार है तो उन्हें पेंशन मिलेगी, इससे पहले एक शख्स को ही पेंशन मिलती थी.
किसानों को चालू खरीफ़ की फसलों का बोनस : वहीं नायब सिंह सैनी ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि किसान संगठनों से जब मैंने मुलाकात की थी, तब उनसे कई सुझाव मिले थे. सरकार ने किसानों की फसलें MSP पर खरीदने औऱ आबियाना ख़त्म करने का फैसला कैबिनेट ने पहले ही ले लिया है. सीएम ने कहा कि इस साल अब तक कम बारिश हुई है और कम बारिश के चलते किसानों के ख़र्चे बढ़े हैं इसलिए आज कैबिनेट ने चालू खरीफ़ की फसलों का बोनस किसानों को देने का फैसला लिया है. इस साल खरीफ़ की फसलों पर प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस मिलेगा. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक किसान अपनी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करवा लें. सीएम ने कहा कि एक एकड़ से कम का किसान अगर कोई है तो उसे भी 2 हज़ार रुपये मिलेंगे. सीएम ने कहा कि मैं गरीब किसान का बेटा हूं और किसानों की पीड़ा समझता हूं.
विनेश फोगाट के लिए बड़ा ऐलान : विनेश फोगाट पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विनेश फोगाट हमारी बेटी है. हमें नाज है हमारी बेटी पर. उसके हौंसले को हम कम नहीं होने देंगे. सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सारी सुविधाएं विनेश फोगाट को दी जाएगी. वहीं मनु भाकर और सरबजीत ने हरियाणा और देश का नाम रौशन किया है, उनको भी बधाई. कल दोनों सीएम आवास आएंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर पूरे देश में गुस्सा, साजिश का आरोप, पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें : मैच से 3 दिन पहले बोले थे नीरज चोपड़ा, टोक्यो का इतिहास दोहराने की करूंगा कोशिश, पिता ने कहा फिर गोल्ड लायेगा बेटा
ये भी पढ़ें : सिरसा में मोबाइल इंटरनेट पर बैन, हरियाणा सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लगी पाबंदी ?