आगरा: दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ताजमहल की चोटी पर एक ड्रोन उड़ रहा है. जबकि, ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से बैन है. वायरल वीडियो से ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ में हड़कंप मच गया है. खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं. आनन फानन में मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रविवार सुबह छह बजे का बताया जा रहा है. इस बारे में ताजमहल सुरक्षा के लिए लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में यह ड्रोन कहीं नजर नहीं आ रहा. जिससे आशंका है कि, किसी व्यक्ति ने इस ड्रोन की एंट्री यमुना की साइड से ताज क्षेत्र में कराई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में साफ दिख रहा है कि, ड्रोन ताजमहल के मुख्य गुंबद के ऊपर उड़ रहा है, जो ताजमहल के ठीक ऊपर दिख रहा है. ताजमहल घूमने आए किसी पर्यटक ने अपने मोबाइल में ड्रोन उड़ने का वीडियो बना लिया. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है. जो देखते ही देखते वायरल हो गया है. जिससे आगरा पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस और ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की टीम एक्टिव हो गई हैं.
ताज के ऊपर ड्रोन उड़ने की घटना पर सीआईएसएफ और ताज सुरक्षा पुलिस के अधिकरी और कर्मचारी हरकत में आए गए हैं. इसके लिए संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया है. इस जांच टीम ताजमहल के आसपास के होटलों में सर्च ऑपरेशन चला कर ड्रोन उड़ने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है. यमुना पार इलाके में भी छानबीन की जा रही है.
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाने का वायरल वीडियो मिला है. आशंका यह भी है कि, ये वीडियो पुराना हो. वायरल वीडियो ताजमहल के ऊपर उड़ रहा है. जिसकी जांच एक संयुक्त टीम का गठन किया है. हर एंगल से छानबीन की जा रही है.
ताजमहल की मुख्य गुंबद पर उड़ रहे ड्रोन का वायरल वीडियो करीब 31 सेकेंड का है. जो रविवार सुबह करीब 6 बजे का बताया गया है. ये वीडियो ताजमहल के अंदर से बनाया गया है. इससे पहले भी ताजमहल के पास और ताजमहल तक कई बार ड्रोन उड़ाए गए हैं. कई बार तो विदेशी पर्यटक ड्रोन लेकर आ चुके हैं. लेकिन, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें:आगरा में मिस यूनिवर्स : ताज के दीदार को पहुंचीं शेन्निस पलासियोस, सवा घंटे गुजारे, बोलीं- मैं रोमांचित, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह - Miss Universe Shennis Palacios