ETV Bharat / state

फैशन डिजाइनर का बड़ा आरोप; चलती ट्रेन के टॉयलेट में हुआ गैंगरेप, पुलिस से नहीं मिला इंसाफ तो सीएम से गुहार - Gang rape in train toilet

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 9:51 PM IST

लखनऊ में एक फैशन डिजाइनर ने आरोप लगाया है कि उसके साथ चलती ट्रेन के टॉयलेट में गैंगरेप हुआ है, एफआईआर दर्ज होने के तीन महीने बात भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकी मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि की है. पीड़ित ने सीएम योगी न्याय की गुहार लगाई है.

फैशन डिजाइनर ने चलती ट्रेन में गैंगरेप का लगाया आरोप
फैशन डिजाइनर ने चलती ट्रेन में गैंगरेप का लगाया आरोप (PHOTO credits ETV BHARAT)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली 23 साल की फैशन डिजाइनर आरोप लगाया कि, उसके साथ 13 मार्च को ट्रेन की टॉयलेट में गैंगरेप हुआ है. आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि उसे न्याय नहीं मिलता है तो अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेगी.

ट्रेन के टॉयलेट में गैंगरेप: पीड़ित के मुताबिक, वह रामपुर जिले की रहने वाली है. मुंबई में फैशन डिजाइनिंग का काम करती थी. बीते 13 मार्च को उसका इरफान, इम्तियाज, इसरार और अफसर हुसैन ने अपहरण कर लिया और फिर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं उसके हाथ-पैर बांध कर उसके कपड़े उतार दिए और फिर सभी ने गैंग रेप किया. इतना ही नहीं वो उसे एक बोरी में बांध कर ट्रेन से कहीं ले गए. जब ट्रेन चलने लगी तो वो उसे ट्रेन की टॉयलेट में ले गए और फिर वहां उसके साथ फिर गैंगरेप किया.

ट्रेन के टॉयलेट में छोड़ भाग निकले आरोपी: पीड़ित ने बताया कि, उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया. हालांकि कुछ यात्रियों ने गेट खटखटाया लेकिन अंदर से बंद होने की वजह खुला नहीं. जब आरोपियों को लगा की टॉयलेट के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई है, तो सभी भाग निकले. लोगों ने उसे कपड़े पहनाए और और फिर दिल्ली पहुंचने पर हिंदू महासभा के लोगों ने उसकी मदद की.

दिल्ली में FIR दर्ज, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि: पीड़ित के मुताबिक, 21 मार्च को दिल्ली में उसने एफआईआर दर्ज कराई और बाद में केस रामपुर ट्रांसफर कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की FIR दर्ज करने के बाद अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल में उसका मेडिकल कराया. रिपोर्ट आने पर डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की थी. एफआईआर दर्ज हुए तीन महीने हो गए हैं लेकिन अब तक उसे इंसाफ नहीं मिला है. पीड़ित ने कहा है कि, यदि उसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्याय नहीं दिलाया तो वह आत्महत्या कर लेगी.

ये भी पढ़ें:अब IPC नहीं BNS; पहली जुलाई से 3 नए कानून लागू, रेप केस की जांच में बड़ा बदलाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली 23 साल की फैशन डिजाइनर आरोप लगाया कि, उसके साथ 13 मार्च को ट्रेन की टॉयलेट में गैंगरेप हुआ है. आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि उसे न्याय नहीं मिलता है तो अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेगी.

ट्रेन के टॉयलेट में गैंगरेप: पीड़ित के मुताबिक, वह रामपुर जिले की रहने वाली है. मुंबई में फैशन डिजाइनिंग का काम करती थी. बीते 13 मार्च को उसका इरफान, इम्तियाज, इसरार और अफसर हुसैन ने अपहरण कर लिया और फिर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं उसके हाथ-पैर बांध कर उसके कपड़े उतार दिए और फिर सभी ने गैंग रेप किया. इतना ही नहीं वो उसे एक बोरी में बांध कर ट्रेन से कहीं ले गए. जब ट्रेन चलने लगी तो वो उसे ट्रेन की टॉयलेट में ले गए और फिर वहां उसके साथ फिर गैंगरेप किया.

ट्रेन के टॉयलेट में छोड़ भाग निकले आरोपी: पीड़ित ने बताया कि, उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया. हालांकि कुछ यात्रियों ने गेट खटखटाया लेकिन अंदर से बंद होने की वजह खुला नहीं. जब आरोपियों को लगा की टॉयलेट के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई है, तो सभी भाग निकले. लोगों ने उसे कपड़े पहनाए और और फिर दिल्ली पहुंचने पर हिंदू महासभा के लोगों ने उसकी मदद की.

दिल्ली में FIR दर्ज, मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि: पीड़ित के मुताबिक, 21 मार्च को दिल्ली में उसने एफआईआर दर्ज कराई और बाद में केस रामपुर ट्रांसफर कर दी गई. दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की FIR दर्ज करने के बाद अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल में उसका मेडिकल कराया. रिपोर्ट आने पर डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की थी. एफआईआर दर्ज हुए तीन महीने हो गए हैं लेकिन अब तक उसे इंसाफ नहीं मिला है. पीड़ित ने कहा है कि, यदि उसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्याय नहीं दिलाया तो वह आत्महत्या कर लेगी.

ये भी पढ़ें:अब IPC नहीं BNS; पहली जुलाई से 3 नए कानून लागू, रेप केस की जांच में बड़ा बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.