ETV Bharat / state

नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख के अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - Illegal Drugs seized - ILLEGAL DRUGS SEIZED

Illegal Drugs seized, नागौर की मकराना थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने क्षेत्र के बोरावड़ से एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से करीब डेढ़ लाख कीमत के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. वहीं, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Big Action By Nagaur Police
नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Nagaur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 3:56 PM IST

नागौर. जिले की मकराना थाना पुलिस ने क्षेत्र के बोरावड़ कस्बे में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 85 ग्राम डोडा चूरा, 13 ग्राम एमडीएमए और 154 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की.

दरअसल, बोरावड़ कस्बे के जाटावास में मुखबिर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी शंभूलाल पुत्र प्रह्लाद राम (46) निवासी ओम कॉलोनी गांगवा रोड मकराना भागने लगा. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. वहीं, तलाशी लेने पर आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें - बाड़मेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक करोड़ का अवैध मादक पदार्थ और हथियार जब्त - Barmer Police Action

मकराना थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी शंभूलाल के पास से 85 ग्राम डोडा चूरा, 13 ग्राम एमडीएमए और 154 ग्राम अफीम जब्त की गई है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख आंकी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर मकराना थाना में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने बोरावड़ कस्बे के जाटावास से आरोपी शंभूलाल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए. इधर, मकराना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ आरोपी से इस अवैध मादक पदार्थों की तस्करों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

नागौर. जिले की मकराना थाना पुलिस ने क्षेत्र के बोरावड़ कस्बे में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 85 ग्राम डोडा चूरा, 13 ग्राम एमडीएमए और 154 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की.

दरअसल, बोरावड़ कस्बे के जाटावास में मुखबिर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी शंभूलाल पुत्र प्रह्लाद राम (46) निवासी ओम कॉलोनी गांगवा रोड मकराना भागने लगा. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. वहीं, तलाशी लेने पर आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए.

इसे भी पढ़ें - बाड़मेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक करोड़ का अवैध मादक पदार्थ और हथियार जब्त - Barmer Police Action

मकराना थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी शंभूलाल के पास से 85 ग्राम डोडा चूरा, 13 ग्राम एमडीएमए और 154 ग्राम अफीम जब्त की गई है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख आंकी गई है. थानाधिकारी ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर मकराना थाना में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने बोरावड़ कस्बे के जाटावास से आरोपी शंभूलाल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए. इधर, मकराना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ आरोपी से इस अवैध मादक पदार्थों की तस्करों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.