कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीआईए 2 की टीम ने नशा तस्करी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस अफीम की कीमत करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपए बताई जा रही है.
सभी आरोपी पंजाब के निवासी : पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में पंजाब सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गुरविंद्र सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सिंह पुत्र टहल सिंह व जीत बासु पुत्र रोहित बासु वासी कोणी थाना सादिक जिला फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है.
ऐसे हुई कार्रवाई : वरुण सिंगला ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी, कि दो पंजाब नंबर के ट्रक झारखण्ड से अफीम छुपाकर गांव उस्मानपुर हरियाणा के रास्ते पंजाब जायेंगे. सूचना पर पुलिस टीम ने पिहोवा के गांव उस्मानपुर, एनएच-152 के पास नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू की. कुछ समय बाद दोनों ट्रक वहां पहुंचे, जिनको रुकवा कर चेकिंग की गई तो उसमें स्क्रेप के बीच में 36 किलो 140 ग्राम अफीम बरामद की गई थी. जांच के लिए मौके पर राजपत्रित अधिकारी को भी बुलाया गया था, जिसकी निगरानी में ये जांच की गई थी. पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के कॉल सेंटर में मेगा रेड, ऑनलाइन पैसा कमाने का झांसा देकर करते थे ठगी, पटना-उदयपुर तक फैला रखा था जाल