दौसा. जिले में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को अलग-अलग कार्रवाई में दो क्विंटल से अधिक अवैध गांजे के पौधे बरामद किए, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजर में एक करोड़ 14 लाख से अधिक आंकी गई है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जारी है. पहली कार्रवाई जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में की गई. दरअसल, पापड़दा थाना प्रभारी महावीर सिंह को थाना क्षेत्र में भक्तों की ढाणी बालावास में अवैध गांजे की खेती की सूचना मिली थी. इस दौरान सूचना पुख्ता करने के बाद थाना प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. ऐसे में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 1 क्विंटल 88 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के पौधे बरामद किए.
गेहूं की आड़ में हो रही थी गांजे की खेती : एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के बालावास में जगदीश पुत्र महादेव मीणा गेहूं की आड़ में गांजे की खेती कर रहा था. मौके पर कार्रवाई के दौरान गांजे के 2060 हरे पौधे बरामद हुए. वहीं, इन अवैध गांजे पौधों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए से अधिक है. ऐसे में फिलहाल अवैध गांजे को बरामद कर खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद से ही खेत मालिक फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें - डूंगरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजे के पौधों के साथ एक गिरफ्तार - Big Action By Dungarpur Police
सिकंदरा पुलिस ने जब्त किया 28 किलो गांजा : दूसरी कार्रवाई जिले की सिकंदरा थाना पुलिस द्वारा की गई है. सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि गीजगढ़ निवासी दिनेश कुमार (52) पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ने खेत में बिना वैध लाइसेंस के अवैध गांजे की खेती कर रखी थी. ऐसे में आरोपी के खेत से 28 किलो 425 ग्राम अवैध गांजे के पौधे जब्त किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख 21 हजार रुपए हैं. ऐसे में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.