बूंदी. जिले के नैनवा थाना क्षेत्र में बीते 18 मार्च को जमीन पर कब्जा करने की नीयत से हत्या कर फरार हुए तीन आरोपियों को नैनवा थाना पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. नैनवा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल ने बताया कि नैनवा थाना क्षेत्र के सिसोला में 18 मार्च को जमीन के विवाद को लेकर किए गए जानलेवा हमले में गंभीर घायल लोकेश की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. इस मामले में हत्या की धारा जोड़ कर फरार तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.
नैनवा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिसोला निवासी सुगना बाई (40) पत्नी दुर्गालाल ने अस्पताल में बयान दिया था कि उसकेससुर ने 13 बीघा जमीन मांगीलाल बैरवा निवासी सीसोला से खरीदी थी, तभी से इस जमीन पर उनका परिवार खेती करते आ रहा है. यह जमीन हाईवे पर स्थित है. उसने बताया कि 17 मार्च को रात में गिराज नाम के एक शख्स ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से दो ट्रोली पत्थर डाल दिया गया था, लेकिन उसके पति ने उसे हटा दिया था. इसके बाद 18 मार्च की शाम को उसके पति दुर्गालाल और उसके बेटे लोकेश जब खेत पर गेहूं की फसल को काट कर कुएं पर बैठे थे, तभी एक पीकअप उनके खेत पर आई, जिससे गिराज पुत्र प्रभुलाल और उसके साथी वाहन से नीचे उतरे.
इसे भी पढ़ें - झगड़े में घायल बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप - Injured Elderly Man Dies In Ajmer
इसके बाद गिराज व उसके साथियों ने गाली गलोच शुरू कर दी. देखते-देखते उन लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गिराज ने लोकेश के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वो जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. वहीं, आरोपी गिराज के एक साथी ने उसके दाहिने पैर पर मारा और फिर तीसरे साथी ने उसके पति पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इधर, सिर पर चोट आने से उसके पति बुरी तरह से जख्मी हो गए और फिर तीनों आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.
घायल लोकेश की इलाज के दौरान मौत : थानाधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान शुक्रवार को कोटा में लोकेश की मौत हो गई. उसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ फरार आरोपियों की तलाश शुरू की. ऐसे में पुलिस ने मुखबिर व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरार चल रहे तीन आरोपी गिर्राज पुत्र प्रभुलाल (40) निवासी सीसोला, प्रधान पुत्र रामसागर (22) निवासी गोवल्या और लोकेश पुत्र कृष्ण गोपाल (24) निवासी गोवल्या थाना नैनवा जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें - पिता की हत्या कर शव घर में गाड़ा, बदबू आने पर हुआ खुलासा, आरोपी बेटा डिटेन - Man Killed Father In Dungarpur
कोर्ट में पेश कर लिया पीसी रिमांड : पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, फरार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें गठित कर भेजी गई हैं.