बिजयनगर ( ब्यावर ). जिले की बिजयनगर पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीओ सज्जन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कई बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 बाइक बरामद की है.
मसूदा सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी राजमल कुमावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. दोनों आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. इस दौरान उनसे एक चोरी की बाइक बरामद की गई. इसके बाद जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने 18 बाइक और इससे पहले चुराने की बात कबूली. इसपर आरोपियों की निशानदेही पर अन्य जगहों से 18 बाइक और बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी कुलदीप वैष्णव चौसला बिजयनगर निवासी और नितराज भांबी लामगरा थाना भिनाय है. दोनों आरोपियों ने ब्यावर, भिनाय, बिजयनगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करना कबूला है. बता दें कि बिजयनगर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवालिया निशान उठ रहे थे. बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर आमजन में भारी रोष व्याप्त था. जिसके बाद पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.