ETV Bharat / state

बिजयनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 बाइक चोर गिरफ्तार, 19 बाइक बरामद - Bijaynagar police action - BIJAYNAGAR POLICE ACTION

ब्यावर के बिजयनगर में पुलिस ने 2 बाइक चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 19 बाइकें बरामद की है. दोनों आरोपियों ने ब्यावर, भिनाय, बिजयनगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करना कबूला है.

Bijaynagar police action
बाइक चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV bharat Bijaynagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 6:39 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 6:51 PM IST

बाइक चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV bharat Bijaynagar)

बिजयनगर ( ब्यावर ). जिले की बिजयनगर पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीओ सज्जन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कई बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 बाइक बरामद की है.

मसूदा सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी राजमल कुमावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. दोनों आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. इस दौरान उनसे एक चोरी की बाइक बरामद की गई. इसके बाद जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने 18 बाइक और इससे पहले चुराने की बात कबूली. इसपर आरोपियों की निशानदेही पर अन्य जगहों से 18 बाइक और बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें : राजगढ़ में चोरों का आतंक, निजी विद्यालय के बाहर से बाइक ले गए बदमाश, एक दर्जन से ज्यादा वारदातों का अब तक नहीं हुआ खुलासा - Bike Theft in Alwar

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी कुलदीप वैष्णव चौसला बिजयनगर निवासी और नितराज भांबी लामगरा थाना भिनाय है. दोनों आरोपियों ने ब्यावर, भिनाय, बिजयनगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करना कबूला है. बता दें कि बिजयनगर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवालिया निशान उठ रहे थे. बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर आमजन में भारी रोष व्याप्त था. जिसके बाद पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.

बाइक चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV bharat Bijaynagar)

बिजयनगर ( ब्यावर ). जिले की बिजयनगर पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीओ सज्जन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कई बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 बाइक बरामद की है.

मसूदा सीओ सज्जन सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी राजमल कुमावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. दोनों आरोपियों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. इस दौरान उनसे एक चोरी की बाइक बरामद की गई. इसके बाद जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने 18 बाइक और इससे पहले चुराने की बात कबूली. इसपर आरोपियों की निशानदेही पर अन्य जगहों से 18 बाइक और बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें : राजगढ़ में चोरों का आतंक, निजी विद्यालय के बाहर से बाइक ले गए बदमाश, एक दर्जन से ज्यादा वारदातों का अब तक नहीं हुआ खुलासा - Bike Theft in Alwar

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी कुलदीप वैष्णव चौसला बिजयनगर निवासी और नितराज भांबी लामगरा थाना भिनाय है. दोनों आरोपियों ने ब्यावर, भिनाय, बिजयनगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी करना कबूला है. बता दें कि बिजयनगर शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई सवालिया निशान उठ रहे थे. बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर आमजन में भारी रोष व्याप्त था. जिसके बाद पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है.

Last Updated : Aug 29, 2024, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.