राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहौली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी आरोपी और 10 हजार के इनामी आरोपी को पकड़ा है. मामले को लेकर दिहौली थाना पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एडिशनल एसपी व सीओ मनिया के निकटतम सुपरविजन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराए जाने के लिए वांछित अपराधियों तथा स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी के लिए 100 दिवसीय अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.
दिहौली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने डीएसटी टीम के कांस्टेबल रविंद्र कुमार की सूचना पर आरोपी भोलू उर्फ रामकुमार (21) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मोरौली थाना कोतवाली धौलपुर को पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि आरोपित गत 3 साल से थाना सैंपऊ एक प्रकरण में चालानी गार्ड से मुल्जिम को छुड़ाने के प्रकरण में फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
इसी के साथ पुलिस टीम ने आरोपी गब्बर उर्फ रामकेश (26) पुत्र किशन सिंह निवासी मोरोली थाना धौलपुर को भी एक प्रकरण में जिले के जैतपुर के बीहड़ से दस्तयाब किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था