बालोद: बालोद से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां लगातार हो रही बारिश के बीच तीन साल का बच्चा नाले में बह गया है. आठ घंटे बीत जाने के बाद मासूम का कोई पता नहीं चल पाया है. गांव के लोगों की सूचना और शिकायत के बाद गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है. पूरी घटना लोहारा थाना क्षेत्र के भेड़ी गांव की है.
नाले में बह गया तीन साल का नैतिक: तीन साल का नैतिक सिंह आज 11 बजे नाले में बह गया. बालोद में तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से सभी नदी नाले उफान पर हैं. बच्चा आंगनबाड़ी गया था. इस दौरान वह नाले के पास कैसे चला गया और कैसे बह गया. ये बातें कई सवालों को जन्म दे रही है.
परिजनों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लापरवाही का आरोप: रोजाना की तरह नैतिक मंगलवार को भी आंगनबाड़ी में गया हुआ था. इस दौरान वह नाले के पास कैसे गया और कैसे बह गया. इसपर कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.परिजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं
घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर डौंडीलोहारा टीआई लक्ष्मी जायसवाल तैनात हैं. पुलिस के जवान भी गांव में डेरा डाले हुए हैं. मासूम बालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. आठ घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं लग पाया है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद से परिजनों में डर समाया हुआ है. बच्चे के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.