ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा का बयान-बोले 'कांग्रेस हर धर्म का करती है सम्मान, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना - Bhupinder Hooda on BJP - BHUPINDER HOODA ON BJP

Bhupinder Hooda on BJP: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. राजस्थान में पीएम मोदी के बयान पर हरियाणा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

Bhupinder Hooda on BJP
Bhupinder Hooda on BJP (ईटीवी भारत रोहतक)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 6, 2024, 11:06 AM IST

Bhupinder Hooda on BJP (ईटीवी भारत रोहतक)

रोहतक: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी के मुस्लिम वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह हिंदू है, लेकिन सभी धर्म का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी धर्म के लोग हैं. इसलिए कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है. कांग्रेस ने देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी और विकास काम किए. यही विजन लेकिन जनता के बीच भी जाएंगे और इस बार बीजेपी को क्लीन स्वीप करेंगे. गौरतलब है कि राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस गरीब और महिलाओं से सोना छीनकर घुसपैठियों को देना चाहती है. इसी सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी पर कांग्रेस का हमला: वहीं, हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में स्कूल बंद कर दिए हैं. आज स्थिति ऐसी है कि स्कूलों में जाओ तो टीचर नहीं है. अस्पताल में चले जाओ तो डॉक्टर नहीं और दफ्तरों में चले जाओ तो कर्मचारी नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ठेका प्रथा बंद कर दी थी. लेकिन आज सरकार खुद ठेकेदार बन रही है. सबको पता है कि आज प्रदेश में दो लाख पक्के पद खाली है.

बीजेपी जा रही सत्ता से बाहर: वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोग मेरे द्वारा किए गए विकास कार्य और मेरे आचरण को देखते हुए मुझे वोट देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले चरणों में हुई वोटिंग में साफ हो चुका है कि बीजेपी सत्ता से बाहर जा रही है. जिसके चलते बेतुके बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोहतक-गुरुग्राम और नोएडा की तर्ज पर भी खास कार्य होंगे ताकि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: इनेलो को मिला किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी का साथ, कुरूक्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला के समर्थन का एलान - lok sabha election 2024

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर अनिल विज का तंज, बोले- 'किसी में हमारा मुकाबला करने की ताकत नहीं, कांग्रेस की निकल चुकी है हवा' - Anil Vij on Congress

Bhupinder Hooda on BJP (ईटीवी भारत रोहतक)

रोहतक: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी के मुस्लिम वाले बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह हिंदू है, लेकिन सभी धर्म का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी धर्म के लोग हैं. इसलिए कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है. कांग्रेस ने देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी और विकास काम किए. यही विजन लेकिन जनता के बीच भी जाएंगे और इस बार बीजेपी को क्लीन स्वीप करेंगे. गौरतलब है कि राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस गरीब और महिलाओं से सोना छीनकर घुसपैठियों को देना चाहती है. इसी सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी पर कांग्रेस का हमला: वहीं, हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में स्कूल बंद कर दिए हैं. आज स्थिति ऐसी है कि स्कूलों में जाओ तो टीचर नहीं है. अस्पताल में चले जाओ तो डॉक्टर नहीं और दफ्तरों में चले जाओ तो कर्मचारी नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ठेका प्रथा बंद कर दी थी. लेकिन आज सरकार खुद ठेकेदार बन रही है. सबको पता है कि आज प्रदेश में दो लाख पक्के पद खाली है.

बीजेपी जा रही सत्ता से बाहर: वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोग मेरे द्वारा किए गए विकास कार्य और मेरे आचरण को देखते हुए मुझे वोट देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले चरणों में हुई वोटिंग में साफ हो चुका है कि बीजेपी सत्ता से बाहर जा रही है. जिसके चलते बेतुके बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोहतक-गुरुग्राम और नोएडा की तर्ज पर भी खास कार्य होंगे ताकि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: इनेलो को मिला किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी का साथ, कुरूक्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला के समर्थन का एलान - lok sabha election 2024

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर अनिल विज का तंज, बोले- 'किसी में हमारा मुकाबला करने की ताकत नहीं, कांग्रेस की निकल चुकी है हवा' - Anil Vij on Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.