रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा पर अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे सम्मानित नेता हैं. कांग्रेस का कोई भी व्यक्ति यह बात नहीं कह सकता. यह पूरी तरह से गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है. क्योंकि भाजपा का काम ही यह है कि आपस में धर्म व जात-पात के नाम पर लड़वाया जाए. यह बात कांग्रेसी व हमारा कोई साथी नहीं कह सकता. कांग्रेस का नारा है कि ना जात पर ना पात पर मुहर लगेगी हाथ पर. अगर कोई कांग्रेसी इस तरह की भाषा का प्रयोग करता है, तो उसका पार्टी में कोई स्थान नहीं है.
कुमारी सैलजा हमारी बहन भी हैं और कांग्रेस की सम्मानित नेता हैं। कांग्रेस का कोई भी नेता या कार्यकर्ता उनके बारे में गलत टिप्पणी नहीं कर सकता। उनके बारे में यदि कोई भी, किसी प्रकार की गलत टिप्पणी करता है तो उसका कांग्रेस में कोई स्थान नहीं है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 16, 2024
आज हर किसी के पास मोबाइल है और किसी… pic.twitter.com/UaR3gSz0id
कांग्रेस कार्यकर्ता का विवादित बयान: गौरतलब है कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से जस्सी पेटवाड़ कांग्रेस उम्मीदवार हैं. इस क्षेत्र से कुमारी सैलजा समर्थक डॉ. अजय भी दावेदार थे. टिकट मिलने के बाद उनके समर्थक एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने कुमारी सैलजा के बारे में जाति सूचक टिप्पणी कर दी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद प्रदेश भर में अनुसूचित जाति वर्ग गुस्से में है. इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की यह प्रतिक्रिया आई है.
कांग्रेस में शामिल हुए नेता: इस दौरान बेरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक ओमप्रकाश बेरी व उनके पुत्र भारतीय जनता पार्टी के पूर्व झज्जर जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. विक्रम कादियान इस बार बेरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की टिकट के दावेदार थे. लेकिन वहां से संजय कबलाना को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी भी कांग्रेस में शामिल हो गई. हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं बेरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रघुबीर सिंह कादियान ने इन नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में अमित शाह की चुनावी जनसभा, क्या हरियाणा बीजेपी को मिलेगी मजबूती? - amit shah haryana visit