सोनीपत/भिवानी: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को गन्नौर से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा का नामांकन करवाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मैं पहले दिन नामांकन कराने निकला हूं और पहले ही दिन अहीरवाल होते हुए पंडित कुलदीप शर्मा के हलके में आया हूं. हर जगह कांग्रेस की जबरदस्त लहर चल रही है. कुलदीप शर्मा के रूप में कांग्रेस ने गन्नौर में एक मजबूत, मेहनती व ईमानदार उम्मीदवार दिया है.
हुड्डा ने किया कांग्रेस की जीत का दावा: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुलदीप शर्मा ने बतौर विधायक उन्होंने हमेशा पुरजोर तरीके से इलाके की आवाज उठाई और भविष्य में भी वो अपनी भूमिका को बखूबी निभाएंगे. विधायक रहते हुए कुलदीप शर्मा गन्नौर हलके की समस्याओं व मांगों को लेकर मेरे पास सुबह ही आ जाते थे और सभी मांग पूरी करवाने के बाद ही उठते थे. आप इन्हें यहां से भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजें, आपकी सरकार मैं बनवा दूंगा.
आज गन्नौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और हरियाणा विधान सभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा जी का नामांकन दाखिल कराने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) September 9, 2024
प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल निगम के कच्चे कर्मचारियों को जॉब सिक्युरिटी व उचित वेतन देंगे। बीजेपी सरकार ने 1.20… pic.twitter.com/RXzvmK9ZYb
भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 10 साल के राज में इलाके को पीछे धकेलने का काम किया है. गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाने की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, लेकिन 10 साल में भी भाजपा इसे पूरा नहीं करवा सकी. आज भी ये मंडी उसी स्थिति में है, जहां कांग्रेस ने छोड़ी थी. जिस सड़क से आज हम आए हैं, वो कभी कुलदीप शर्मा ने बनवाई थी, लेकिन आज यहां गड्ढों में सड़क सिमटकर रह गई है.
बीजेपी ने पूरे प्रदेश की जो दुर्दशा की है, इसके चलते आज अहीरवाल से लेकर पूरे प्रदेश से एक ही आवाज आ रही है- भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है. कांग्रेस सरकार बनने पर गन्नौर में एक बार फिर विकास का पहिया तेज गति से आगे बढ़ेगा.
जनता से किए चुनावी वादे: हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को नीति बनाकर रेगुलर किया जाएगा. बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, युवाओं को पेपर व योग्यता के आधार पर 2 लाख पक्की नौकरियां, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा. बीजेपी सरकार द्वारा लटकाई गई भर्तियों को तीव्रता के साथ पूरा किया जाएगा और सरकार बनते ही पहले साल के भीतर 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी.
वित्त मंत्री का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना: भूपेंद्र हुड्डा के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का पलटवार करते हुए वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा अपने राज में भिवानी को राजस्थान मानता था. उन्होंने कहा कि एक जोटा और मार दो. लोहारू की नहरों में काई लगा दूंगा. जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा नीति बनाकर काम करती है. गरीब कल्याण की योजनाएं बनती है. गरीबों को उनका हक दिया है और घर बैठे सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाया है.
'कांग्रेस ने भिवानी से सौतेला व्यवहार किया': जेपी दलाल ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में लोहारू के साथ जबरदस्त भेदभाव किया गया. 10 साल के दौरान लोहारू में हुड्डा और उसका बेटा एक दिन भी नहीं आया. लोहारू में भाजपा की एक तरफ लहर है. लोहारू में किसी भी उम्मीदवार की जमानत नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष के कांग्रेस शासन काल के दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए हुड्डा ने भिवानी के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया.
जनता से मांगा सहयोग: लोहारू सहित पूरे जिला भिवानी को मिलने वाला बिजली व पानी का हक कभी पूरा नहीं दिया. आज भी हुड्डा भिवानी जिलों को पूरा पानी व बिजली देने की बात नहीं कर रहे हैं. इसे साबित होता है कि कांग्रेसी नेता कभी हल्का लोहारू व जिला भिवानी का भला नहीं कर सकती. उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि एक बार और कलम की ताकत दे दो, सारे काम करके दिखाऊंगा.