रोहतक: वीरवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. परंपरा के मुताबिक वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट कोई बड़ी घोषणा नहीं की. आम टैक्सपेयर्स को भी कोई राहत नहीं मिली है. इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया है. इस बजट को सत्ता पक्ष जहां विकसित भारत को ताकत देने वाला बता रहा है. वहीं विपक्ष लगातार सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है.
रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट पर कहा कि इस बजट में ना तो किसानों के लिए कुछ है और ना ही युवाओं को लिए. ना तो बजट में न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात की गई और ना ही युवाओं के लिए रोजगार की. भूपेंद्र हुड्डा ने इस बजट को दिशाहीन बताया. हरियाणा बजट के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है. इस नॉन परफोर्मिंग सरकार ने पिछले दस साल में कुछ नहीं किया.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहाकि ऐसे में इनसे (हरियाणा सरकार से) कोई उम्मीद लगाना बेकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी. किसानों की आय दो तो दोगुनी नहीं हुई बल्कि उनकी लागत दोगुनी हो गई है.
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट को केंद्र सरकार का चुनावी घोषणा पत्र करार दिया. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दस साल से बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है. ये बजट भी हर बार की तरह निराशाजनक रहा. सीएम मनोहर लाल समेत बीजेपी के नेता दीपेंद्र हुड्डा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इसपर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस और मेरी चिंता छोड़कर प्रदेश की जनता के हित के काम करने में अपनी रुचि दिखाएं.
ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, जानें क्या है अंतरिम बजट 2024 की मुख्य बातें