कवर्धा: राजनांदगांव लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. भूपेश बघेल ने कहा कि दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बोलते हैं कि कांग्रेस हर महिला को एक लाख रुपये सालाना देने की बात कह रही है लेकिन कांग्रेस के पास तो फंड ही नहीं है, वह इतना पैसा कहां से लाएगी. जबकि सरकार का बजट ही 45 करोड़ का है. भूपेश ने कहा कि भाजपा के नेताओं को देश के सरकार का बजट भी नहीं मालूम, सरकार का बजट 47 लाख करोड़ रुपये का है.
शराब और महादेव सट्टा क्यों बंद नहीं कराती भाजपा: भूपेश बघेल ने आगे कहा कि "भाजपा के लोग गली-गली में भूपेश बघेल पर गोबर घोटाला का आरोप लगा रहे हैं. अगर हमने घोटाला किया है तो सत्ता उनके हाथ में है, घोटाले की जांच कराएं और दोषी को सजा दें. भाजपा के लोग कांग्रेस सरकार में शराब घोटाला, चावल घोटाला, महादेव सट्टा एप, भ्रष्टाचार का आरोप लगाती थी, अब जब सत्ता भाजपा के हाथ में है तो जैसे गोबर खरीदी बंद कर दी, वैसे ही शराब और महादेव सट्टा को बंद क्यों नहीं किया. "
वन नेशन वन इलेक्शन के जरिए लोगों को उलझाने की कोशिश में भाजपा: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि "यह भारत में संभव ही नहीं है. भाजपा जनता का ध्यान भटकाने दुनिया भर की उटपटांग बात करती है, ताकि लोग उलझे रहे. एक बार में नगरपालिका से लेकर लोकसभा तक चुनाव अगर एक साथ होता है और यदि नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी या कोई सरकार दो साल में गिर जाती है तो क्या दोबारा चुनाव करने उन्हें तीन साल इंतजार करना पड़ेगा. तब तक क्या राष्ट्रपति कानून लगा रहेगा, ऐसा संभव ही नही है."
ईवीएम पर फिर खड़े किया सवाल: भूपेश बघेल ने फिर से ईवीएम मशीन पर भी सवाल उठाया. बघेल ने कहा कि "कांग्रेस शासनकाल में हमने नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से काराया. बैलेट पेपर से चुनाव ही सबसे आसान और निष्पक्ष तरीका है. चुनाव में अनपढ़ आदमी भी देखकर समझ सकता है. लेकिन ईवीएम मशीन को बड़े से बड़े पढ़े-लिखे लोग भी नहीं समझ पाते, इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव होना ही सही है लेकिन भाजपा नहीं चाहती.