रायगढ़: रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. बीजेपी से राधेश्याम राठिया और कांग्रेस से मेनका देवी सिंह आमने सामने हैं. मंगलवार को दोनों ही पार्टी के दिग्गज सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल रायगढ़ पहुंचे और चुनावी सभाएं की. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खरसिया विधानसभा क्षेत्र के चपले में जनता से वोट मांगे तो रायगढ़ के रामभाठा मैदान में भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पक्ष में सभा की.
एक एक कर खत्म हो रहे भाजपा के मुद्दे: रामभाठा मैदान में चुनावी सभा में भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- "संविधान पर जो खतरा मंडरा रहा है, संविधान को बदलने की बात कह रहे हैं. इस पर सफाई पर सफाई दी जा रही है. ये इस बात का परिचायक है कि भारतीय जनता पार्टी ने गलत मुद्दे पर हाथ डाल दिया. पहला मुद्दा था 400 पार खत्म हो गया. दूसरा मुद्दा कांग्रेस के घोषणा पत्र मुस्लिम लीग और मंगलसूत्र का मुद्दा उठाए वो भी खत्म हो गए. अब आरक्षण की बात कह रहे हैं कि बाबा साहेब भी आ जाए तो बदल नहीं सकते, प्रधानमंत्री जी को इतना अहंकार हो गया हैं."
अहंकार में डूबे हुए लोग धीरे धीरे पैरों तले जमीन खिसकते जा रही है. पिछले 2 चरणों के चुनाव से ये बात साबित हो गई है.- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
किसानों मजदूरों को सम्मान देना बनाया बोरे बासी दिवस: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही दूसरी योजनाओं के साथ ही बोरे बासी दिवस बंद करने पर भी भूपेश बघेल ने विष्णुदेव साय सरकार को आड़े हाथों लिया. बघेल ने कहा-" बोरे बासी छत्तीसगढ़ की परंपरा है. किसान मजदूर का भोजन है. उन्हें सम्मान देने के लिए हमने बोरे बासी दिवस शुरू किया था. कांग्रेस बोरे बासी दिवस मनाएगी."
मैं बोरे बासी खाउंगा. किसानों मजदूरों के सम्मान में हमने इसे शुरू किया था. हमारे सभी नेता बोरे बासी खाएंगे और सोशल मीडिया में इसकी तस्वीर पोस्ट भी करेंगे- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ
पांच महीने में विष्णुदेव साय सरकार ने क्या किया ?: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ हैं. शराब, मिलिंग, रेत में भ्रष्टाचार का बढ़ावा है. हम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाए. पांच महीने हो गए लेकिन विष्णुदेव साय ने भ्रष्टाचार रोकने क्या किया. सिर्फ कांग्रेस से जुड़े लोगों को जेल में डालने का काम कर रहे हैं, कार्रवाई कुछ नहीं हो रहा है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगी ज्यादा सीटें: भूपेश बघेल ने कहा दो चरणों में हुए चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पूरी तरह से जीत रही है. तीसरे चरण की सीटों में भी कांग्रेस जरूर जीतेगी.