ETV Bharat / state

भूपेश बघेल ने दी नक्सलियों के एनकाउंटर पर विष्णु देव साय सरकार को बधाई - Bhupesh Baghel congratulated Sai - BHUPESH BAGHEL CONGRATULATED SAI

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर पहुंचे. भूपेश बघेल ने पूर्व न्यायाधीश और कांग्रेस नेता के घर जाकर उनसे मुलाकात की. बीते दिनों ही प्रमोद परस्ते की मां का निधन हो गया था. बघेल दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए पेंड्रा पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में बघेल ने नक्सल विरोधी अभियान में मिल रही सफलता के लिए सीएम को बधाई दी. बघेल ने बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ के लिए सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया.

Bhupesh Baghel congratulated Sai
भूपेश बघेल ने दी बधाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 10:12 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल रविवार को पेंड्रा पहुंचे. बघेल ने कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते के घर जाकर उनकी माता को श्रद्धांजलि अर्पित की. बघेल ने कहा कि ''बलौदाबाजार की घटना कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बलौदाबाजार में षडयंत्र हुआ है. पूरी घटना से ये साफ हो गया है कि सरकार नाम की कोई चीज वहां नहीं थी. स्थिति बेकाबू हो गई. अब पुलिस टीम लोगों को गिरफ्तार कर रही है.''

भूपेश बघेल ने दी बधाई (ETV Bharat)

''बेकसूर लोगों को पकड़ा जा रहा है'': भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि'' आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में बेकसूर लोगों को पकड़ा जा रहा है. जिन लोगों ने कोई अपराध नहीं किया उनपर मामला दर्ज किया जा रहा है. कई लोग तो ऐसे भी पकड़े गए हैं जो उस वक्त मौके पर नहीं थे.''

''नक्सल विरोधी अभियान में सरकार को सफलता मिल रही है इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है. पर मुठभेड़ में बेकसूर आदिवासी और ग्रामीण मारे जा रहे हैं ये ठीक नहीं है''. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार पर दी सफाई: लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार पर भूपेश बघेल ने सफाई दी है. भूपेश ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि हम चार से पांच सीट जीतेंगे. पर हम एक सीट ही जीत पाए इसका सबको मलाल है. भूपेश बघेल ने कहा कि हमने फाइट अच्छी की. कई सीटों पर हम बड़े कम अंतर से हारे हैं. राहुल गांधी कहां से सांसद रहेंगे और कहां की सीट छोड़ेंगे इस सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि ये उनका फैसला होगा.

बलौदाबाजार हिंसा प्रदेश के माथे पर कलंक, इतिहास में नहीं फूंके गए एसपी कलेक्टर के दफ्तर : भूपेश बघेल - Balodabazar violence
''धार्मिक हिंसा भड़काना बीजेपी का कैरेक्टर, खत्म हुआ कानून का राज, सीएम दें इस्तीफा'' - Balodabazar violence
बलौदाबाजार हिंसा पर एक्शन में सरकार, विपक्ष ने किया कानून व्यवस्था पर पलटवार, बवाल पर बढ़ा सियासी उबाल - Balodabazar violence

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल रविवार को पेंड्रा पहुंचे. बघेल ने कांग्रेस नेता प्रमोद परस्ते के घर जाकर उनकी माता को श्रद्धांजलि अर्पित की. बघेल ने कहा कि ''बलौदाबाजार की घटना कोई सामान्य घटना नहीं है बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. बलौदाबाजार में षडयंत्र हुआ है. पूरी घटना से ये साफ हो गया है कि सरकार नाम की कोई चीज वहां नहीं थी. स्थिति बेकाबू हो गई. अब पुलिस टीम लोगों को गिरफ्तार कर रही है.''

भूपेश बघेल ने दी बधाई (ETV Bharat)

''बेकसूर लोगों को पकड़ा जा रहा है'': भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि'' आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में बेकसूर लोगों को पकड़ा जा रहा है. जिन लोगों ने कोई अपराध नहीं किया उनपर मामला दर्ज किया जा रहा है. कई लोग तो ऐसे भी पकड़े गए हैं जो उस वक्त मौके पर नहीं थे.''

''नक्सल विरोधी अभियान में सरकार को सफलता मिल रही है इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है. पर मुठभेड़ में बेकसूर आदिवासी और ग्रामीण मारे जा रहे हैं ये ठीक नहीं है''. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार पर दी सफाई: लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार पर भूपेश बघेल ने सफाई दी है. भूपेश ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि हम चार से पांच सीट जीतेंगे. पर हम एक सीट ही जीत पाए इसका सबको मलाल है. भूपेश बघेल ने कहा कि हमने फाइट अच्छी की. कई सीटों पर हम बड़े कम अंतर से हारे हैं. राहुल गांधी कहां से सांसद रहेंगे और कहां की सीट छोड़ेंगे इस सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि ये उनका फैसला होगा.

बलौदाबाजार हिंसा प्रदेश के माथे पर कलंक, इतिहास में नहीं फूंके गए एसपी कलेक्टर के दफ्तर : भूपेश बघेल - Balodabazar violence
''धार्मिक हिंसा भड़काना बीजेपी का कैरेक्टर, खत्म हुआ कानून का राज, सीएम दें इस्तीफा'' - Balodabazar violence
बलौदाबाजार हिंसा पर एक्शन में सरकार, विपक्ष ने किया कानून व्यवस्था पर पलटवार, बवाल पर बढ़ा सियासी उबाल - Balodabazar violence
Last Updated : Jun 16, 2024, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.