ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों पर भूपेश बघेल का साय सरकार पर प्रहार, कहा- पुराने ढर्रे पर लौट रही बीजेपी

Bhupesh Baghel attacks Sai government:छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर हमला बोला है. भूपेश बघेल ने कहा कि, " सरकार और पुलिस प्रशासन वापस पुराने ढर्रे पर लौट रही है."

Bhupesh Baghel attacks Sai government
भूपेश बघेल का साय सरकार पर प्रहार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 10:49 PM IST

नक्सली हमलों पर भूपेश बघेल का साय सरकार पर प्रहार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली प्रवास से वापस रायपुर लौटे. यहां एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नक्सली मामलों को लेकर साय सरकार पर जमकर प्रहार किया.

बीजेपी नेताओं की हत्या पर बोले बघेल: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं बढ़ रही है. उसकी वजह से वसूली भी हो रही है. अब वसूली की गारंटी होगी.महिलाओं से भी वसूली हो रही है. फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. गिरफ्तारियां भी हो रही है. पुराना दौर फिर शुरू हो गया है. आदिवासियों को डराने धमकाने की कार्रवाई हो रही है. बीजेपी के लोग और पुलिस प्रशासन अपने पुराने ढर्रे में लौट रहे हैं. भाजपा के नेता कम से कम उनके परिवारों से मिलने जाएं. ऐसे में दौड़ दौड़ कर जाते थे. रोड ऐक्सिडेंट को नक्सली किलिंग बताते थे. तीन महीना नहीं बीता तीन घटनाएं हो चुकी है, लगातार हत्याएं हो रही है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री मौन बैठे हैं.

कम संख्याबल वाले पांडव भी थे: भूपेश बघेल ने रामविचार नेताम के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि, "महाभारत में कौरवों की हार हुई है. अगर संख्याबल में देखें तो, जो कम हैं वह पांडव और जो अधिक है वह कौरव. कांग्रेस ऐसे ही कम है. मिस्ड कॉल से अधिक उनकी मेंबरशिप रही है. तो कौरव तो वही है. अगर धर्मयुद्ध होगा तो जीतेंगे हम ही. ईश्वर कृष्णा धर्म के पक्ष में है.

सिलेंडर के भाव बढ़ने पर अब धरने पर नहीं बैठती स्मृति ईरानी: एलपीजी सिलेंडरों के दाम को लेकर बघेल ने कहा कि, "गैस सिलेंडर का भाव 400 रुपये था, तब हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी धरने में बैठती थी. आज 1200 रुपए कर 100 रुपए सस्ता किए हैं. यह लूटने का काम किए हैं. अभी एक बड़ी शादी हो रही है. गरीब लोगों के पैसे से यह शादी हो रही है. महादेव एप वाले ने 250 करोड़ रुपए की शादी की. एक हजार करोड़ खर्च हो रहा है. यहां तो क्या ही मायने रखता है, 250 करोड़ रुपए वाली शादी. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि इसमें रमन सिंह की धर्म पत्नी का नाम है कि नहीं. इसमें सीएम और मंत्रिमंडल के पत्नियों का नाम है कि नहीं. जब भाषण दिया था तब कहा था कि इसमें भूपेश बघेल की पत्नी का नाम होगा. अगर है तो बताओ कहां है? अगर नहीं है तो बताओ क्यों नहीं है?"

इस दौरान लगातार भूपेश बघेल ने राज्य सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. साथ ही नक्सली गतिविधियां बढ़ने पर भी साय सरकार पर प्रहार किया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कोरबा लोकसभा प्रत्याशियों में जुबानी जंग जारी, ज्योत्सना महंत ने सरोज पांडे के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो पूछना है मुझसे पूछें
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, भूपेश बघेल राजनांदगांव, ज्योत्सना महंत कोरबा से लड़ेंगी चुनाव
नक्सलगढ़ बीजापुर में भाजपा नेताओं को सता रही सुरक्षा की चिंता, गृहमंत्री अमित शाह से मांगी Z+सुरक्षा

नक्सली हमलों पर भूपेश बघेल का साय सरकार पर प्रहार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दिल्ली प्रवास से वापस रायपुर लौटे. यहां एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नक्सली मामलों को लेकर साय सरकार पर जमकर प्रहार किया.

बीजेपी नेताओं की हत्या पर बोले बघेल: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं बढ़ रही है. उसकी वजह से वसूली भी हो रही है. अब वसूली की गारंटी होगी.महिलाओं से भी वसूली हो रही है. फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. गिरफ्तारियां भी हो रही है. पुराना दौर फिर शुरू हो गया है. आदिवासियों को डराने धमकाने की कार्रवाई हो रही है. बीजेपी के लोग और पुलिस प्रशासन अपने पुराने ढर्रे में लौट रहे हैं. भाजपा के नेता कम से कम उनके परिवारों से मिलने जाएं. ऐसे में दौड़ दौड़ कर जाते थे. रोड ऐक्सिडेंट को नक्सली किलिंग बताते थे. तीन महीना नहीं बीता तीन घटनाएं हो चुकी है, लगातार हत्याएं हो रही है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री मौन बैठे हैं.

कम संख्याबल वाले पांडव भी थे: भूपेश बघेल ने रामविचार नेताम के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि, "महाभारत में कौरवों की हार हुई है. अगर संख्याबल में देखें तो, जो कम हैं वह पांडव और जो अधिक है वह कौरव. कांग्रेस ऐसे ही कम है. मिस्ड कॉल से अधिक उनकी मेंबरशिप रही है. तो कौरव तो वही है. अगर धर्मयुद्ध होगा तो जीतेंगे हम ही. ईश्वर कृष्णा धर्म के पक्ष में है.

सिलेंडर के भाव बढ़ने पर अब धरने पर नहीं बैठती स्मृति ईरानी: एलपीजी सिलेंडरों के दाम को लेकर बघेल ने कहा कि, "गैस सिलेंडर का भाव 400 रुपये था, तब हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी धरने में बैठती थी. आज 1200 रुपए कर 100 रुपए सस्ता किए हैं. यह लूटने का काम किए हैं. अभी एक बड़ी शादी हो रही है. गरीब लोगों के पैसे से यह शादी हो रही है. महादेव एप वाले ने 250 करोड़ रुपए की शादी की. एक हजार करोड़ खर्च हो रहा है. यहां तो क्या ही मायने रखता है, 250 करोड़ रुपए वाली शादी. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि इसमें रमन सिंह की धर्म पत्नी का नाम है कि नहीं. इसमें सीएम और मंत्रिमंडल के पत्नियों का नाम है कि नहीं. जब भाषण दिया था तब कहा था कि इसमें भूपेश बघेल की पत्नी का नाम होगा. अगर है तो बताओ कहां है? अगर नहीं है तो बताओ क्यों नहीं है?"

इस दौरान लगातार भूपेश बघेल ने राज्य सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. साथ ही नक्सली गतिविधियां बढ़ने पर भी साय सरकार पर प्रहार किया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर अब तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कोरबा लोकसभा प्रत्याशियों में जुबानी जंग जारी, ज्योत्सना महंत ने सरोज पांडे के बयान पर किया पलटवार, कहा- जो पूछना है मुझसे पूछें
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, भूपेश बघेल राजनांदगांव, ज्योत्सना महंत कोरबा से लड़ेंगी चुनाव
नक्सलगढ़ बीजापुर में भाजपा नेताओं को सता रही सुरक्षा की चिंता, गृहमंत्री अमित शाह से मांगी Z+सुरक्षा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.