ETV Bharat / state

"18 लाख पीएम आवास का विज्ञापन पिछले 4 महीने से चल रहा, क्या एक भी गरीब को आवास मिला": भूपेश बघेल - Rajnandgaon Lok Sabha - RAJNANDGAON LOK SABHA

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल लगातार दौरा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चिखली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सरकार को निशाने पर लिए. भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री साय के नानी याद दिलाने के बयान पर पलटवार किया और सीएम साय को घमंडी बताया है. उन्होंने पीएम आवास को लेकर भी साय सरकार को घेरा है.

RAJNANDGAON LOK SABHA
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 24, 2024, 1:24 PM IST

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं. भूपेश बघेल लगातार लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव के चिखली पहुंचे, जहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वे शामिल हुए. इसी दौरान पूर्व सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बड़ा बयान दिया है.

सीएम विष्णुदेव साय को बताया घमंडी: पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय के भूपेश बघेल को नानी याद दिलाने के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मुख्यमंत्री के कुर्सी में बैठे हुए चार महीने और इतना घमंड? यह तय तो जनता करती है. उन्होंने जो वादे किए थे जनता से, महिलाओं से उन्होंने ₹500 में गैस सिलेंडर देने के बात कही थी, नही मिला. जो किसानों से कहा था नगदी देंगे, एक साथ दोंगे, पंचायत में देंगे, चार महीने लग गए आपको. महिलाओं को 1 महीने में लाभ देने की बात कही थी, उसे देने में आपको चार महीने लग गए."

"जितनी योजना थी, सभी बंद हो गई, राजीव युवा मितान, गोबर खरीदी हो, बेरोजगारी भत्ता बंद हो गए और आकर यहां घमंड पूर्वक बात कर रहे हैं. यह राजनांदगांव की जनता तय करेगी कि किसका घमंड चूर होता है." - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

पीएम आवास को लेकर भूपेश मे उठाए सवाल: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 18 लाख पीएम आवास का विज्ञापन पिछले 4 महीने से चल रहा है. कोई होर्डिंग नहीं बचा था, कोई पेपर नहीं बचा था. लेकिन एक भी गरीब को आवास मिला है?"

"किसी भी समाज के खिलाफ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए": साहू समाज के मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया. भूपेश बघेल ने कहा, "पार्टी की बैठक चल रही थी. इस दौरान किसी पदाधिकारी ने साहू समाज को संबोधित करते हुए उनके खिलाफ जो बातें कही गई, जो बेहद अपमानजनक था. इस वजह से साहू समाज नाराज हुए. जिस तरीके से घटनाएं बढ़ी है, मै समझता हूं किसी भी समाज के खिलाफ इस तरीके की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए."

दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा. दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को राजनांदगांव में लोकसभा का चुनाव होगा. भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दोबारा मौका देते हुए प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद लगातार बड़े नेता लगातार राजनांदगांव पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही दोनों दलों के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है.

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा, क्या बस्तर लोकसभा सीट में करेंगे खेला
भूपेश बघेल का साय सरकार पर अटैक, पुरानी योजनाओं को बंद करने का लगाया आरोप, सुरेन्द्र दाऊ को बताया कांग्रेस का स्लीपर सेल
राजनांदगांव कांग्रेस में सियासी घमासान, भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग, सुरेंद्र दास वैष्णव ने खोला मोर्चा

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं. भूपेश बघेल लगातार लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव के चिखली पहुंचे, जहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वे शामिल हुए. इसी दौरान पूर्व सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बड़ा बयान दिया है.

सीएम विष्णुदेव साय को बताया घमंडी: पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय के भूपेश बघेल को नानी याद दिलाने के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मुख्यमंत्री के कुर्सी में बैठे हुए चार महीने और इतना घमंड? यह तय तो जनता करती है. उन्होंने जो वादे किए थे जनता से, महिलाओं से उन्होंने ₹500 में गैस सिलेंडर देने के बात कही थी, नही मिला. जो किसानों से कहा था नगदी देंगे, एक साथ दोंगे, पंचायत में देंगे, चार महीने लग गए आपको. महिलाओं को 1 महीने में लाभ देने की बात कही थी, उसे देने में आपको चार महीने लग गए."

"जितनी योजना थी, सभी बंद हो गई, राजीव युवा मितान, गोबर खरीदी हो, बेरोजगारी भत्ता बंद हो गए और आकर यहां घमंड पूर्वक बात कर रहे हैं. यह राजनांदगांव की जनता तय करेगी कि किसका घमंड चूर होता है." - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

पीएम आवास को लेकर भूपेश मे उठाए सवाल: प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 18 लाख पीएम आवास का विज्ञापन पिछले 4 महीने से चल रहा है. कोई होर्डिंग नहीं बचा था, कोई पेपर नहीं बचा था. लेकिन एक भी गरीब को आवास मिला है?"

"किसी भी समाज के खिलाफ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए": साहू समाज के मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया. भूपेश बघेल ने कहा, "पार्टी की बैठक चल रही थी. इस दौरान किसी पदाधिकारी ने साहू समाज को संबोधित करते हुए उनके खिलाफ जो बातें कही गई, जो बेहद अपमानजनक था. इस वजह से साहू समाज नाराज हुए. जिस तरीके से घटनाएं बढ़ी है, मै समझता हूं किसी भी समाज के खिलाफ इस तरीके की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए."

दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव होगा. दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को राजनांदगांव में लोकसभा का चुनाव होगा. भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दोबारा मौका देते हुए प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद लगातार बड़े नेता लगातार राजनांदगांव पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही दोनों दलों के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है.

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा, क्या बस्तर लोकसभा सीट में करेंगे खेला
भूपेश बघेल का साय सरकार पर अटैक, पुरानी योजनाओं को बंद करने का लगाया आरोप, सुरेन्द्र दाऊ को बताया कांग्रेस का स्लीपर सेल
राजनांदगांव कांग्रेस में सियासी घमासान, भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग, सुरेंद्र दास वैष्णव ने खोला मोर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.