रायपुर : लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी में बिखराव होने लगा है.एक-एक करके कांग्रेस के दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में प्रवेश कर रहे हैं. महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण,जगदीश देवड़ा जैसे नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है.वहीं अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी बीजेपी में जाने के आसार दिखाई दे रहे हैं.इन सभी राजनीतिक घटनाक्रम और कांग्रेस के बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा आरोप : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. भूपेश बघेल की माने तो लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी डरी हुई है.यही वजह है कि कांग्रेस नेताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है.भूपेश बघेल की माने तो छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक को लोकसभा चुनाव में टिकट देने और जीतने पर मंत्री बनाने का ऑफर मिला है.विधानसभा में एक विधायक ने बीजेपी के बारे में बताया. लोकसभा में टिकट देने और जीतने पर मंत्री बनाने की बात कही है. इस प्रकार की बातें लगातार चल रही है. इसका अर्थ है कि बीजेपी 2024 के लोकसभा इलेक्शन को लेकर डरी और सहमी हुई है.
''यही कारण है कि चाहे वह बिहार की घटनाक्रम हो या उत्तर प्रदेश का घटना क्रम हो. चाहे महाराष्ट्र की घटना हो. यह सारी घटनाएं इस बात की ओर संकेत कर रही है कि भारतीय जनता पार्टी 2024 का चुनाव हारने वाली है. इस कारण से वो तोड़फोड़ कर रहे हैं. अपने ऊपर भरोसा नहीं है.'' भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
पीसीसी चीफ ने भी लगाए आरोप : वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. दीपक बैज की माने तो बीजेपी ज्वाइन करने के लिए कांग्रेस नेताओं को लालच दिया जा रहा है. कहीं फोन से तो कहीं पर घरों में जाकर बातें कर रहे हैं. पूरे पीसीसी बैरियर तक सारे कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं. लेकिन तब भी बीजेपी को सफलता हासिल नहीं होगी.