ETV Bharat / state

भूपेंद्र यादव बोले- चुनाव लड़ने से डर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, आपस में खेल रहे रुमाल झपट्टा

Bhupendra Yadav attack on Congress, अलवर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हार के डर से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. वहीं, मौजूदा आलम यह है कि कांग्रेस के नेता आपस में रुमाल झपट्टा का खेल खेल रहे हैं.

Bhupendra Yadav attack on Congress
Bhupendra Yadav attack on Congress
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 5:09 PM IST

अलवर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव

अलवर. केंद्रीय मंत्री व अलवर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने से डर रहे हैं. इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस के नेता हार के डर से चुनावी मैदान में नहीं उतर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यह सब मोदी की गारंटी की वजह से हो रहा है. उन्होंने कहा उनकी सरकार राजस्थान में पानी, बिजली और अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. वो खुद भी अलवर के युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी खोलने की योजना बना रहे हैं, ताकि यहां के युवाओं का नैतिक व सामाजिक उत्थान हो सके.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि वो राजस्थान और अलवर की जनता की उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. जहां तक बात कांग्रेस पार्टी की है तो इसके नेता खुद अपनी उलझनों में उलझे हुए हैं. यही कारण है कि आहिस्ते-आहिस्ते लोग कांग्रेस से किनारा कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया ESIC अलवर कार्यालय का उद्घाटन, कहा- अब जल्द होगा क्षेत्र का कायाकल्प

उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, उन सभी का स्वागत है. कांग्रेस पार्टी के नेता खुद आपस में रुमाल झपट्टे का खेल खेल रहे हैं. एक-दूसरे के खिलाफ काम कर रहे हैं. इसलिए भाजपा राजस्थान में 25 की 25 सीट जीतने जा रही है. आपको बता दें कि जयपुर में भाजपा कार्यालय पर अलवर के पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, कांग्रेस जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, बस्तीराम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए.

अलवर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव

अलवर. केंद्रीय मंत्री व अलवर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने से डर रहे हैं. इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस के नेता हार के डर से चुनावी मैदान में नहीं उतर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यह सब मोदी की गारंटी की वजह से हो रहा है. उन्होंने कहा उनकी सरकार राजस्थान में पानी, बिजली और अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. वो खुद भी अलवर के युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी खोलने की योजना बना रहे हैं, ताकि यहां के युवाओं का नैतिक व सामाजिक उत्थान हो सके.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि वो राजस्थान और अलवर की जनता की उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. जहां तक बात कांग्रेस पार्टी की है तो इसके नेता खुद अपनी उलझनों में उलझे हुए हैं. यही कारण है कि आहिस्ते-आहिस्ते लोग कांग्रेस से किनारा कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया ESIC अलवर कार्यालय का उद्घाटन, कहा- अब जल्द होगा क्षेत्र का कायाकल्प

उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं, उन सभी का स्वागत है. कांग्रेस पार्टी के नेता खुद आपस में रुमाल झपट्टे का खेल खेल रहे हैं. एक-दूसरे के खिलाफ काम कर रहे हैं. इसलिए भाजपा राजस्थान में 25 की 25 सीट जीतने जा रही है. आपको बता दें कि जयपुर में भाजपा कार्यालय पर अलवर के पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव, कांग्रेस जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, बस्तीराम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.