सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को गन्नौर के आठ गांवों में रथ यात्रा निकाली. भूपेंद्र हुड्डा ने सभी गांवों में जनसभाएं कर ग्रामीणों से गन्नौर से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की. हुड्डा ने रथ यात्रा की शुरुआत गन्नौर विधानसभा के गांव जाहरी से शुरू की. गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भूपेंद्र हुड्डा और उनके साथ मौजूद सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का जोरदार स्वागत किया.
वोटकाटू पार्टियां भाजपा की चाल : यहां जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने गन्नौर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को जिताने की जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि जनता अगर कांग्रेस के विधायक चुनेगी तो हमारे विधायक ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. हुड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधानसभा चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. भाजपा की ओर से ही वोट कटवाने के लिए वोट काटू खड़े कर रखे हैं. ये भाजपा का ही खेल है, इसलिए वोट काटुओं को वोट न देकर पंडित कुलदीप शर्मा को विधायक बनाएं.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में सीएम फेस पर सुरजेवाला का बड़ा बयान, बोले- हां, मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं - Haryana Assembly Elections 2024
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने 7 गारंटियां प्रदेश के लोगों को दी हैं. महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर, बुजुर्गों, दिव्यांग और विधवाओं को 6000 रुपये पेंशन, 300 यूनिट फ्री बिजली, 24 लाख का मुफ्त इलाज, 100 गज का प्लॉट, साढ़े तीन लाख में 2 कमरों का मकान, एमएसपी की गारंटी कांग्रेस ने दी है. लेकिन ये तब संभव होगी जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
खिलाड़ियों के अपमान में भाजपा नंबर वन : भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की तगड़ी लहर चल रही है. 36 बिरादरी ने अबकी बार कांग्रेस सरकार लाने का मन बना लिया है. जब कांग्रेस की 2014 में सरकार गई तो उस समय हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में, प्रति व्यक्ति निवेश में, नौकरी देने में, कानून व्यवस्था में व खेल और खिलाड़ियों के सम्मान में नंबर एक पर था, लेकिन 2014 से 2024 तक प्रदेश बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था और खेल व खिलाड़ियों का अपमान करने में नंबर एक पर है. सोनीपत व गन्नौर में कोई विकास नहीं हुआ. इसलिए यहां के लोग भी कांग्रेस की सरकार बनाने का फैसला कर चुके हैं.