रोहतक: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणावासियों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व सभी को उत्साह और भाईचारे के साथ मनाना है. कांग्रेस के तमाम नेता, तमाम उम्मीदवारों, नेता व कार्यकर्ताओं को 8 अक्टूबर तक काउंटिंग होने तक पूरी तरह अलर्ट रहना है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को रोहतक से जारी बयान में दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. चुनाव प्रचार के दौरान पूरे हरियाणा में लोगों से मिलने और बरसों के राजनीतिक अनुभव के आधार पर वो कह सकते हैं कि इस बार चुनाव को लेकर जनता में सिर्फ उत्साह नहीं, बल्कि एक बेकरारी, एक बेचैनी, एक बेसब्री है. लोग बेसब्री से वोटिंग के समय का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : 'मैं राजनीति छोड़ दूंगा', जानें ऐसा क्यों बोले भूपेंद्र हुड्डा - Bhupinder Hooda on BJP
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर वोट काटने वाले उम्मीदवारों व पार्टियों से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैसे तो लोकतंत्र में हर 5 साल में जनता को ये मौका मिलता है. लेकिन हरियाणा की जनता को 10 साल के बाद बीजेपी के अत्याचार और तानाशाही को खत्म करने का मौका मिला है. क्योंकि पिछली बार जेजेपी ने जनता के साथ विश्वासघात करके हरियाणा के 5 साल बर्बाद कर दिए. इसलिए इस बार ऐसी कोई गलती मत करना. ये बात सार्वजनिक हो चुकी है कि इनेलो, जेजेपी, हलोपा या निर्दलीयों को दिया गया हरेक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा. बीजेपी सीधे मुकाबले में कांग्रेस से नहीं जीत सकती है. इसलिए उसने साजि़श के तहत कई छोटे दलों और निर्दलीयों को चुनाव में उतारा है.