फरीदाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को चुनावी प्रचार के दौरान फरीदाबाद की अलग-अलग विधानसभा इलाकों में पहुंचे. हुड्डा सबसे पहले हेलीकॉप्टर से सेक्टर 12 में पहुंचे जहां हुड्डा के पहुंचने पर बड़खल, एनआईटी और ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी विजय प्रताप, नीरज शर्मा और लखन कुमार सिंगला ने उनको चांदी का गदा देकर स्वागत किया. इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा बड़खल विधानसभा के एक नंबर मार्केट में संतों के गुरुद्वारे के पास पहुंचे जहां उन्होंने पहले संतों के गुरुद्वारे में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद मंच पर श्याम सुन्दर कपूर ने कांग्रेस का दामन थामा.
हरियाणा भ्रष्टाचार में नंबर वन : इस दौरान ही मंच से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है. जब हमने 2014 में सत्ता छोड़ी थी, तब हरियाणा विकास में नंबर वन था. आज हरियाणा लूट और भ्रष्टाचार में सबसे आगे है. आज फरीदाबाद को बीजेपी ने फकीराबाद बना दिया. हमने अपनी सरकार में मेट्रो से लेकर डिग्री कॉलेज बनाएं.
सीवर लाइन समस्या को करेंगे खत्म : हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार पीने के पानी और सीवर लाइन समस्या से निजात दिलाएगी. साथ ही, 500 रुपए में सिलेंडर दिए जाएंगे. 2 लाख पक्की नौकरी दी जाएगी. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने डेढ़ हजार में सीएलयू किया था, अभी बीजेपी 15000 से 20000 में कर रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी पोर्टलों को खत्म किया जाएगा. हुड्डा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो न केवल विजय प्रताप को बल्कि फरीदाबाद की सभी 6 की 6 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाएं.
हुड्डा ने कहा कि बदरपुर का एलिवेटेड रोड कांग्रेस ने बनाया था. बीजेपी ने 10 सालों में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. फरीदाबाद में विकास करना है तो विजय प्रताप को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करें.