अलीगढ़: सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह के समर्थन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर बुधवार को अलीगढ़ पहुंचे. केला नगर मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने बहुत से सवालों को अनसुना कर दिया. लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेटा दीपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़ रहा है. तीन महीने बाद हरियाणा में विधान सभा चुनाव होने है. जिसको लेकर तैयारी कर रहा हूं.
ईडी द्वारा नेताओं पर कार्रवाई के सवाल पर कहा कि यह एक कानून है और इसका कोई खौफ नहीं है. कांग्रेस में कोई किसी से खौफ नहीं खाता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में डालने के सवाल पर कहा कि न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. जैसे संजय सिंह को राहत मिली है. वैसे उनको भी मिलेगी. किसी भी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.
वही, रायबरेली और अमेठी में गांधी परिवार के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर जवाब देने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य हैं और जराहुल गांधी वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बाकी पार्टी फैसला करेगी. हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर कहा कि दीपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं नेता विपक्ष हूं. तीन महीने में असेंबली का चुनाव होने वाला है और फिर मैं चुनाव लड़ूंगा. हरियाणा में लोकसभा सीट जीतने के सवाल पर कहा कि वहां हम क्लीन स्वीप कर रहे हैं. सभी लोकसभा सीट जीतेंगे.
अमेठी और रायबरेली में अब तक प्रत्याशी नहीं घोषित करने के सवाल पर राज बब्बर ने कहा कि मेरे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेठी कांग्रेस पार्टी की बड़ी सीटों में से है. इसका फैसला कांग्रेस हाई कमान ही करेगा. जयंत चौधरी के I.N.D.I. गठबंधन से अलग होने पर कहा कि इसका असर किसानों पर पड़ेगा. किसान एक साल तक दिल्ली में बैठे रहे. तीन कृषि कानून को वापस लेना पड़ा. 700 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गंवाई. किसानों का रुख I.N.D.I. गठबंधन की तरफ ही है. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर कहा कि ऐसे व्यक्ति का सम्मान बहुत जरूरी है. यूपी में कांग्रेस के बुरे हाल के सवाल पर कहा कि अभी नामांकन का दिन बाकी है और आखिरी समय तक चुनाव लड़े जाते हैं.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों मजबूत होना चाहिए, तभी लोकतंत्र मजबूत रहता है. संविधान बचाओ अभियान चला रहे हैं. संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी. मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा कि यहां लोकतंत्र की हत्या हुई है. न्याय व्यवस्था फेल है और उनका परिवार न्याय की जांच की मांग कर रहा है. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए, ताकि उनके परिवार को संतुष्टि मिले.