ETV Bharat / state

घोड़ी या कार नहीं ऊंटनी पर सवार होकर निकले दो दूल्हे, भोपाल के सगे भाईयों की अनोखी बारात को देखते रहे लोग - Groom on Camel Unique Baraat - GROOM ON CAMEL UNIQUE BARAAT

इन दिनों बारात को यूनीक बनाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है. अक्षय तृतीया पर भोपाल में निकली दो भाईयों की बारात में भी कुछ अलग हटकर देखने को मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 10:25 AM IST

Updated : May 11, 2024, 12:05 PM IST

घोड़ी या कार पर नहीं ऊंटनी पर सवार होकर निकले दो दूल्हे (ETV BHARAT)

भोपाल. सगे भाइयों की इस बारात को जिसने भी देखा वो देखता रह गया. एक तो दो दूल्हे एक साथ, वो भी ऊंट पर सवार. ऐसी बारात लोगों ने शायद पहली बार देखी थी. इसलिए जब ये बारात निकली तो देखने वाले बस देखते रह गए. इतना ही नहीं इस अनोखी बारात को देखने के चक्कर में जब ट्रैफिक जाम होने लगा तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.

भोपाल के इस इलाके से निकली बारात

ये अनोखी बारात निकली भोपाल के शैतान सिंह मार्केट से. यहां पाल समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह समारोह रखा गया था. इस विवाह समारोह में करीब 28 जोड़ों का विवाह कराया गया. इसमें बैरसिया के संतोष और जीवन पाल भी दूल्हा बने. दोनों भाईयों की बारात घोड़ी पर नहीं बल्कि ऊंटनी पर सवार होकर निकली.

Groom on Camel Unique Baraat
घोड़ी या कार पर नहीं ऊंटनी पर सवार होकर निकले दो दूल्हे (ETV BHARAT)

दूल्हे की थी ऊंटनी पर बैठने की इच्छा

बताया गया कि दोनों भाईयों में से एक की इच्छा थी कि उसकी बारात में घोड़ी नहीं बल्कि ऊंटनी हो. सामूहिक विवाह समारोह के रजिस्ट्रेशन के दौरान दूल्हे के परिजनों ने इसकी चर्चा विवाह समारोह करने वाले समाजसेवी शैतान सिंह पाल से की थी. उन्होंने दूल्हे की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए दो ऊंट का इंतजाम कराया और फिर दोनों भाईयों की बारात ऊंट पर निकाली गई.

Read more -

बैलगाड़ी पर दूल्हा और बुलडोजर पर बैंड-बाजा-बारात, चर्चा में है सिवनी की ये अनोखी शादी

शादी में आए मेहमान गंदे नाले में गिरे, तो वहीं बारात से पहले घर छोड़कर भागा दूल्हा

बाकी बाराती ट्रक पर स्टेज बनाकर निकले

विवाह समारोह में जहां दो दूल्हे ऊंट पर बैठकर निकले वहीं, सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले बाकी दूल्हे,दुल्हन और बाराती ट्रक पर बने स्टेज पर सवार होकर निकले. बारात भोपाल के शैतान सिंह मार्केट से रवाना हुई और बिट्टन मार्केट ग्राउंड पहुंची. यहां सभी 28 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न कराया गया. समाजसेवी शैतान सिंह पाल के मुताबिक वे पिछले कई सालों से हर साल अक्षय तृतीया के मौके पर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों का विवाह समारोह कराते आ रहे हैं.

घोड़ी या कार पर नहीं ऊंटनी पर सवार होकर निकले दो दूल्हे (ETV BHARAT)

भोपाल. सगे भाइयों की इस बारात को जिसने भी देखा वो देखता रह गया. एक तो दो दूल्हे एक साथ, वो भी ऊंट पर सवार. ऐसी बारात लोगों ने शायद पहली बार देखी थी. इसलिए जब ये बारात निकली तो देखने वाले बस देखते रह गए. इतना ही नहीं इस अनोखी बारात को देखने के चक्कर में जब ट्रैफिक जाम होने लगा तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.

भोपाल के इस इलाके से निकली बारात

ये अनोखी बारात निकली भोपाल के शैतान सिंह मार्केट से. यहां पाल समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह समारोह रखा गया था. इस विवाह समारोह में करीब 28 जोड़ों का विवाह कराया गया. इसमें बैरसिया के संतोष और जीवन पाल भी दूल्हा बने. दोनों भाईयों की बारात घोड़ी पर नहीं बल्कि ऊंटनी पर सवार होकर निकली.

Groom on Camel Unique Baraat
घोड़ी या कार पर नहीं ऊंटनी पर सवार होकर निकले दो दूल्हे (ETV BHARAT)

दूल्हे की थी ऊंटनी पर बैठने की इच्छा

बताया गया कि दोनों भाईयों में से एक की इच्छा थी कि उसकी बारात में घोड़ी नहीं बल्कि ऊंटनी हो. सामूहिक विवाह समारोह के रजिस्ट्रेशन के दौरान दूल्हे के परिजनों ने इसकी चर्चा विवाह समारोह करने वाले समाजसेवी शैतान सिंह पाल से की थी. उन्होंने दूल्हे की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए दो ऊंट का इंतजाम कराया और फिर दोनों भाईयों की बारात ऊंट पर निकाली गई.

Read more -

बैलगाड़ी पर दूल्हा और बुलडोजर पर बैंड-बाजा-बारात, चर्चा में है सिवनी की ये अनोखी शादी

शादी में आए मेहमान गंदे नाले में गिरे, तो वहीं बारात से पहले घर छोड़कर भागा दूल्हा

बाकी बाराती ट्रक पर स्टेज बनाकर निकले

विवाह समारोह में जहां दो दूल्हे ऊंट पर बैठकर निकले वहीं, सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले बाकी दूल्हे,दुल्हन और बाराती ट्रक पर बने स्टेज पर सवार होकर निकले. बारात भोपाल के शैतान सिंह मार्केट से रवाना हुई और बिट्टन मार्केट ग्राउंड पहुंची. यहां सभी 28 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न कराया गया. समाजसेवी शैतान सिंह पाल के मुताबिक वे पिछले कई सालों से हर साल अक्षय तृतीया के मौके पर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों का विवाह समारोह कराते आ रहे हैं.

Last Updated : May 11, 2024, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.