भोपाल. सगे भाइयों की इस बारात को जिसने भी देखा वो देखता रह गया. एक तो दो दूल्हे एक साथ, वो भी ऊंट पर सवार. ऐसी बारात लोगों ने शायद पहली बार देखी थी. इसलिए जब ये बारात निकली तो देखने वाले बस देखते रह गए. इतना ही नहीं इस अनोखी बारात को देखने के चक्कर में जब ट्रैफिक जाम होने लगा तो पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
भोपाल के इस इलाके से निकली बारात
ये अनोखी बारात निकली भोपाल के शैतान सिंह मार्केट से. यहां पाल समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह समारोह रखा गया था. इस विवाह समारोह में करीब 28 जोड़ों का विवाह कराया गया. इसमें बैरसिया के संतोष और जीवन पाल भी दूल्हा बने. दोनों भाईयों की बारात घोड़ी पर नहीं बल्कि ऊंटनी पर सवार होकर निकली.
दूल्हे की थी ऊंटनी पर बैठने की इच्छा
बताया गया कि दोनों भाईयों में से एक की इच्छा थी कि उसकी बारात में घोड़ी नहीं बल्कि ऊंटनी हो. सामूहिक विवाह समारोह के रजिस्ट्रेशन के दौरान दूल्हे के परिजनों ने इसकी चर्चा विवाह समारोह करने वाले समाजसेवी शैतान सिंह पाल से की थी. उन्होंने दूल्हे की इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए दो ऊंट का इंतजाम कराया और फिर दोनों भाईयों की बारात ऊंट पर निकाली गई.
Read more - बैलगाड़ी पर दूल्हा और बुलडोजर पर बैंड-बाजा-बारात, चर्चा में है सिवनी की ये अनोखी शादी शादी में आए मेहमान गंदे नाले में गिरे, तो वहीं बारात से पहले घर छोड़कर भागा दूल्हा |
बाकी बाराती ट्रक पर स्टेज बनाकर निकले
विवाह समारोह में जहां दो दूल्हे ऊंट पर बैठकर निकले वहीं, सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले बाकी दूल्हे,दुल्हन और बाराती ट्रक पर बने स्टेज पर सवार होकर निकले. बारात भोपाल के शैतान सिंह मार्केट से रवाना हुई और बिट्टन मार्केट ग्राउंड पहुंची. यहां सभी 28 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न कराया गया. समाजसेवी शैतान सिंह पाल के मुताबिक वे पिछले कई सालों से हर साल अक्षय तृतीया के मौके पर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों का विवाह समारोह कराते आ रहे हैं.