ETV Bharat / state

सिंगापुर की कंपनियां एमपी में निवेश को तैयार, सीएम मोहन यादव ने दिया हर मदद का भरोसा - singapore invest in mp

singapore delegation meet CM : एमपी में निवेश को लेकर सिंगापुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की. सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

singapore delegation meet cm mohan yadav
सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 6:37 PM IST

भोपाल। सिंगापुर की कंपनियां एमपी में निवेश की इच्छुक हैं. सीएम डॉ मोहन यादव ने भी भरोसा दिलाया है कि एमपी में अपने कारोबार के विस्तार के लिए आ रही सिंगापुर की कंपनियों को हर संभव मदद दी जाएगी. सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग ने प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को सीएम मोहन यादव से मुलाकात की. सीएम ने इस मौके पर कहा कि मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. निवेश के लिए इच्छुक सभी संस्थाओं को सभी जरुरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

एमपी सरकार की तारीफ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उच्चायुक्त साइमन वांग ने बताया कि वे पहली बार एमपी आए हैं. उन्होंने कहा कि एमपी में नवगठित सरकार ने पिछले 60 दिनों में विकास और जनहित के जो कार्य किए हैं वो प्रशंसनीय हैं. उन्होंने उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन को एतिहासिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि सिंगापुर के निवेशक और कंपनियां भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक हैं और रीजनल कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए उज्जैन आए हैं.

CM Mohan Yadav assured every help
सीएम मोहन यादव ने दिया हर मदद का भरोसा

ये भी पढ़ें:

उज्जैन में विक्रम उत्सव 1 मार्च से, इस बार 40 दिन रहेगी धूम, व्याापार मेला व इन्वेस्टर समिट भी, देखें- पूरा शेड्यूल

NRI Summit Indore: अपने शहर के लिए कुछ कर गुजरने के लिए आगे आए इंदौरी एनआरआई

सैमकॉम ग्रीन उर्जा में करेगी निवेश

सिंगापुर की कंपनी सैमकॉम ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करती है. लोकसभा चुनाव के बाद यह कंपनी पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए मध्यप्रदेश आने की इच्छुक है. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उन्होंने भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का भ्रमण किया. स्किल के तकनीकी कोर्स में सिंगापुर भी एक साझेदार है. उच्चायुक्त वांग ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सिंगापुर आने के लिए आमंत्रित भी किया. प्रतिनिधिमंडल में सिंगापुर के कॉन्सुलेट जनरल चियोंग मिंग फूंग, फर्स्ट सेक्रेटरी (पॉलिटिकल) सीन लिम, फर्स्ट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक) विवेक रागुरामन, वाइस कोंसुल (पॉलिटिकल) जाकाउस लिम और पॉलिटिकल एक्सोनॉमिकल विशेषज्ञ एरिका मारिया शामिल हैं.

भोपाल। सिंगापुर की कंपनियां एमपी में निवेश की इच्छुक हैं. सीएम डॉ मोहन यादव ने भी भरोसा दिलाया है कि एमपी में अपने कारोबार के विस्तार के लिए आ रही सिंगापुर की कंपनियों को हर संभव मदद दी जाएगी. सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग ने प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को सीएम मोहन यादव से मुलाकात की. सीएम ने इस मौके पर कहा कि मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. निवेश के लिए इच्छुक सभी संस्थाओं को सभी जरुरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

एमपी सरकार की तारीफ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उच्चायुक्त साइमन वांग ने बताया कि वे पहली बार एमपी आए हैं. उन्होंने कहा कि एमपी में नवगठित सरकार ने पिछले 60 दिनों में विकास और जनहित के जो कार्य किए हैं वो प्रशंसनीय हैं. उन्होंने उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन को एतिहासिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि सिंगापुर के निवेशक और कंपनियां भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक हैं और रीजनल कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए उज्जैन आए हैं.

CM Mohan Yadav assured every help
सीएम मोहन यादव ने दिया हर मदद का भरोसा

ये भी पढ़ें:

उज्जैन में विक्रम उत्सव 1 मार्च से, इस बार 40 दिन रहेगी धूम, व्याापार मेला व इन्वेस्टर समिट भी, देखें- पूरा शेड्यूल

NRI Summit Indore: अपने शहर के लिए कुछ कर गुजरने के लिए आगे आए इंदौरी एनआरआई

सैमकॉम ग्रीन उर्जा में करेगी निवेश

सिंगापुर की कंपनी सैमकॉम ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करती है. लोकसभा चुनाव के बाद यह कंपनी पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश के लिए मध्यप्रदेश आने की इच्छुक है. प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उन्होंने भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क का भ्रमण किया. स्किल के तकनीकी कोर्स में सिंगापुर भी एक साझेदार है. उच्चायुक्त वांग ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सिंगापुर आने के लिए आमंत्रित भी किया. प्रतिनिधिमंडल में सिंगापुर के कॉन्सुलेट जनरल चियोंग मिंग फूंग, फर्स्ट सेक्रेटरी (पॉलिटिकल) सीन लिम, फर्स्ट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक) विवेक रागुरामन, वाइस कोंसुल (पॉलिटिकल) जाकाउस लिम और पॉलिटिकल एक्सोनॉमिकल विशेषज्ञ एरिका मारिया शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.