भोपाल: एमपी में नेताओं के बीच अब रक्षांबधन सेलिब्रेशन की भी होड़ लगी है. खास बात ये है कि विधायक अपने-अपने इलाकों में रक्षाबंधन पखवाड़े के तौर पर मना रहे हैं और राखी बंधवाने का रिकार्ड बनाने की तैयारी है. अकेले भोपाल में विधायक और सांसदों के बीच होड़ सी है, कौन किस नेता के मुकाबले ज्यादा राखी बंधवाता है. हालांकि इसमें टॉप पर मंत्री विश्वास सारग हैं. जो हर साल ही अपनी नरेला विधानसभा में रक्षाबंधन का महोत्सव इस दावे के साथ मनाते हैं कि हर वर्ष इनके राखी का विश्व रिकार्ड मनता है. विश्वास सारंग को अब तक 50 हजार महिलाएं राखी बांध चुकी हैं, लेकिन उनका दावा है कि इस बार वे अपना पुराना रिकार्ड तोड़ेंगे.
यहां राखी के रिकार्ड की तैयारी
सरकार में मंत्री विश्वास सारंग की नरेला विधानसभा रक्षाबंधन के दिन से राखी महोत्सव शुरु हो जाता है. जिसे विश्व का सबसे बड़ा राखी महोत्सव नाम दिया गया है. ये नाम इसलिए कि हर बार इस आयोजन में मंत्री और विधायक विश्वास सारंग राखी बंधवाने का रिकार्ड तय करते हैं. इस बार भी उन्होंने दावा किया है कि राखी में पिछले वर्ष का रिकार्ड टूटेगा. बीते पांच दिन में नरेला विधानसभा क्षेत्र की 50 हजार से ज्यादा महिलाएं अब तक विश्वास सारंग को राखी बांध चुकी हैं. राखी बंधवाने का ये सिलसिला अब 31 अगस्त तक चलेगा. मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि 'इस बार हम राखी बंधवाने का अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ देंगे.'
रामेश्वर शर्मा की विधानसभा क्षेत्र में 27 अगस्त तक रक्षाबंधन
विधायक रामेश्वर शर्मा की विधानसभा क्षेत्र हुजूर में भी रक्षाबंधन का उत्सव 27 जुलाई तक चलेगा. उनकी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे रक्षाबंधन महोत्सव में अब तक उन्हें 50 हजार से ज्यादा महिलाएं राखी बांध चुकी हैं. रामेश्वर शर्मा का दावा है कि जिस तरह से बहनों का स्नेह मिल रहा है. ये आंकड़ा एक लाख के पार जाएगा. रामेश्वर शर्मा का कहना है कि 'उनके क्षेत्र में जो विकास कार्य हो सका, वो क्षेत्र की बहनों के आशीर्वाद का ही फल है.'
यहां पढ़ें... जन्माष्टमी पर रास रचैया किशन कन्हैया 14 शहरो में आ रहे, स्वागत में जुटेंगे मध्य प्रदेश के कलेक्टर लाडली बहनों पर सरकार मेहरबान, सीएम मोहन यादव की नई घोषणा से मिलेगा नया मकान |
सांसद आलोक शर्मा ने आशा कार्यकर्ताओं से बंधवाई राखी
भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने रक्षाबंधन के मौके पर आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ नगर निगम की सफाई कर्मी और समाजसेवियों से राखी बंधवाई. हालांकि ये आंकड़ा ढाई हजार तक ही पहुंचा.