ETV Bharat / state

6 महीने में चार बार मिल चुकी है भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, पुलिस के हाथ अभी भी खाली - Bhopal Raja Bhoj Airport Threat - BHOPAL RAJA BHOJ AIRPORT THREAT

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिली रही है. 6 महीने में चौथी बार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इन धमकियों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

BHOPAL RAJA BHOJ AIRPORT THREAT
6 महीने में चार बार मिल चुकी है भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 4:04 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. 6 महीने में चौथी बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी है. इससे पहले तीन बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल करके राजा भोज एयरपोर्ट सहित इंदौर व देश के अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी जा चुकी है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन हमेशा ही अलर्ट मोड पर रहता है और सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक गतिविधियां लगातार जारी रहती है.

6 महीने में चौथी बार मिली धमकी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि पिछले 6 महीने में चौथी बार भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. अप्रैल में भी धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया था. मई में अज्ञात व्यक्ति ने मेल के माध्यम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी थी. वहीं जून महीने की शुरुआत के बाद 28 जून को धमकी भरा ई-मेल मिला. इस पूरे मामले में उनके द्वारा फिर से भोपाल के गांधी नगर थाने में इसकी शिकायत लगातार दर्ज कराई गई है. इस बार भी पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज किया है, हालांकि धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस और स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन किया. जिसके बाद जांच के बाद बम की खबर अफवाह निकली.

यहां पढ़ें...

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में इंदौर एयरपोर्ट का भी नाम, सुरक्षा बढ़ाई गई

राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

राजा भोज एयरपोर्ट के प्रबंधन को लगातार एयरपोर्ट पर बम होने का ईमेल प्राप्त हो रहा है. जिसकी शिकायत भी लगातार की जा रही है. पिछले 6 महीनों में यह चौथा प्रकरण दर्ज कराया गया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी इस मामले में खाली है. इन चारों मामलों में पुलिस अभी तक एक भी अपराधी को पकड़ नहीं पाई है. हालांकि सायबर क्राइम इस पर लगातार काम कर रहा है, लेकिन ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. 6 महीने में चौथी बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी है. इससे पहले तीन बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल करके राजा भोज एयरपोर्ट सहित इंदौर व देश के अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी जा चुकी है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन हमेशा ही अलर्ट मोड पर रहता है और सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक गतिविधियां लगातार जारी रहती है.

6 महीने में चौथी बार मिली धमकी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने जानकारी दी है कि पिछले 6 महीने में चौथी बार भोपाल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है. अप्रैल में भी धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया था. मई में अज्ञात व्यक्ति ने मेल के माध्यम से हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी थी. वहीं जून महीने की शुरुआत के बाद 28 जून को धमकी भरा ई-मेल मिला. इस पूरे मामले में उनके द्वारा फिर से भोपाल के गांधी नगर थाने में इसकी शिकायत लगातार दर्ज कराई गई है. इस बार भी पुलिस ने फिर से प्रकरण दर्ज किया है, हालांकि धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस और स्क्वायड दल ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन किया. जिसके बाद जांच के बाद बम की खबर अफवाह निकली.

यहां पढ़ें...

भोपाल, इंदौर और ग्वालियर एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में इंदौर एयरपोर्ट का भी नाम, सुरक्षा बढ़ाई गई

राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

राजा भोज एयरपोर्ट के प्रबंधन को लगातार एयरपोर्ट पर बम होने का ईमेल प्राप्त हो रहा है. जिसकी शिकायत भी लगातार की जा रही है. पिछले 6 महीनों में यह चौथा प्रकरण दर्ज कराया गया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी इस मामले में खाली है. इन चारों मामलों में पुलिस अभी तक एक भी अपराधी को पकड़ नहीं पाई है. हालांकि सायबर क्राइम इस पर लगातार काम कर रहा है, लेकिन ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.