ETV Bharat / state

भोपाल से गुजरने वाली 23 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, खंडवा-भुसावल के बीच रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम - Bhopal 23 trains Route divert

पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा करने से पहले ट्रेनों का पूरा अपडेट ले लें, क्योंकि भोपाल से निकलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. रेलवे ट्रैक पर काम चलने के कारण 14 से 22 जुलाई तक 23 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

Bhopal 23 trains Route divert
भोपाल से गुजरने वाली 23 ट्रेनों का रूट डायवर्ट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 8:12 AM IST

भोपाल। खंडवा स्टेशन पर प्री एनआई कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. कुछ ट्रेनों का भोपाल के संत हिरदराम नगर स्टेशन पर अस्थाई हॉल्ट किया गया है. यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 पर सही स्थिति की जानकारी पता कर सकते हैं. मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में भोपाल-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, यात्रियों की सावधानी से टला बड़ा हादसा

तेजस के न्यू वर्जन में लग्जरी सुविधाएं, एमपी के इन शहरों से गुजरेगी ये ट्रेन, जल्द दौड़ेगी जयपुर इंदौर वंदे भारत

इन ट्रेनों का किया रूट डायवर्ट

1. गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

2 गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए चलेगी.

3. गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 18.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-रतलाम-नागदा-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4. गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी होते हुए चलेगी.

5. गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 15.07.2024 से 22.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-रतलाम-नागदा-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा होते हुए निकलेगी.

6. गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14.07.2024 से 19.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

7. गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी.

8. गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 15.07.2024 से 22.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए जाएगी.

9. गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 17.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

10. गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए चलेगी.

11. गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 16.07.2024 एवं 20.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

12. गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 15.07.2024 एवं 18.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा होते हुए निकलेगी.

13. गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

14. गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए जाएगी.

15. गाड़ी संख्या 12753 नांदेड-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए चलेगी.

16. गाड़ी संख्या 12754 निजामुद्दीन-नांदेड एक्सप्रेस 17.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-अकोला-पूर्णा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

17. गाड़ी संख्या 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए चलेगी.

18. गाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

19. गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

20) गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

21. गाड़ी संख्या 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए चलेगी.

22. गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी.

23. गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी.

भोपाल। खंडवा स्टेशन पर प्री एनआई कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. कुछ ट्रेनों का भोपाल के संत हिरदराम नगर स्टेशन पर अस्थाई हॉल्ट किया गया है. यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस 139 पर सही स्थिति की जानकारी पता कर सकते हैं. मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा में भोपाल-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, यात्रियों की सावधानी से टला बड़ा हादसा

तेजस के न्यू वर्जन में लग्जरी सुविधाएं, एमपी के इन शहरों से गुजरेगी ये ट्रेन, जल्द दौड़ेगी जयपुर इंदौर वंदे भारत

इन ट्रेनों का किया रूट डायवर्ट

1. गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

2 गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए चलेगी.

3. गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 18.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-रतलाम-नागदा-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

4. गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी होते हुए चलेगी.

5. गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 15.07.2024 से 22.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी-रतलाम-नागदा-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा होते हुए निकलेगी.

6. गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14.07.2024 से 19.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-छायापुरी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

7. गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी.

8. गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 15.07.2024 से 22.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए जाएगी.

9. गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 17.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

10. गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 19.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा होते हुए चलेगी.

11. गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 16.07.2024 एवं 20.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

12. गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 15.07.2024 एवं 18.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा होते हुए निकलेगी.

13. गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

14. गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए जाएगी.

15. गाड़ी संख्या 12753 नांदेड-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए चलेगी.

16. गाड़ी संख्या 12754 निजामुद्दीन-नांदेड एक्सप्रेस 17.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-अकोला-पूर्णा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

17. गाड़ी संख्या 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए चलेगी.

18. गाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

19. गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी.

20) गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

21. गाड़ी संख्या 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए चलेगी.

22. गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी.

23. गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.