भोपाल. पिछले दिनों में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते रह गया. यहां एक महिला जनरल बोगी में चढ़ने के चक्कर में चलती ट्रेन के गेट में फंसकर लटक गई. तभी प्लेटफॉर्म पर तैनात महिला आरक्षक व अन्य लोगों ने महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया. ये घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. वहीं ऐसी ही एक घटना भोपाल स्टेशन पर भी घटी जिसें आरक्षक ने एक युवक की जान बचाई.
हो सकती थी बड़ी घटना
दरअसल, 16 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म-3 से गाड़ी क्रमांक 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस रवाना हो रही थी. इसी दौरान जनरल कोच के गेट पर एक महिला चढ़ने की कोशिश में लटक गई. ये देख ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक ज्योति यादव तेजी से दौड़ी और महिला यात्री को चलती गाड़ी व प्लेटफॉर्म के नीचे जाने से बचाया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.
Read more - |
भोपाल स्टेशन पर घटी ऐसी ही घटना
ठीक इसी तरह की घटना भोपाल रेलवे स्टेशन पर घटी. बुधवार को भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस के प्रस्थान के दौरान एक यात्री अपना सामान लेकर उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया और वह कोच S1 के गेट और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. इस घटना को देख ड्यूटी पर में तैनात आरक्षक मदसूदन द्वारा सूझबूझ व त्वरित रूप से यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला. रेल प्रशासन ने यात्रिओं से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने अथवा उतरने का प्रयास न करें. बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों पर ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरक्षकों को ड्यूटी पर तैनात किया जाता है.