ETV Bharat / state

फंस गया MP! यह 10 सीटें जीतने में BJP को आ सकता है पसीना, विधानसभा चुनाव में मिली थी हार - MP 29 lok sabha seats

MP 10 Lok Sabha Seats Difficult for BJP: बीजेपी को भले ही लगे कि मोदी लहर में कांग्रेस से पूरी 29 सीटें जीतेंगे. लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि प्रदेश की 10 लोकसभा सीट ऐसी हैं जहां कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देगी. जानिये कौन सी हैं वे दस सीटें.

mp-10-seats-difficult-for-bjp
10 लोस सीट भाजपा के लिए मुश्किल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 12:33 PM IST

भोपाल। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 29 में 28 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इस बार सत्ताधारी पार्टी को 10 लोकसभा और खासतौर से आदिवासी बाहुल्य सीटों पर जीत इतनी आसान नहीं होगी. यही वजह है कि बीजेपी के लिए इन सीटों में पसीना बहाना पड़ रहा है. इनमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, धार, खरगोन झाबुआ, रतलाम, मंडला, भिंड, मुरैना, ग्वालियर और टीकमगढ़ सीटें शामिल हैं. ये सीटें वे हैं जहां विधानसभा में अपार बहुमत मिलने के बाद भी इन सीटों पर बीजेपी हारी है. जैसे छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी सातों के विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीती थी. विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में हुए थे.

bjp claiming victory on 29 seats
भाजपा ने किया 29 में से 29 सीटें जीतने का दावा

लोकसभा सीट छिंदवाड़ा

कांग्रेस 07 - जुन्नारदेव, अमरवाख, चौरई, सौसर, छिदवाडा, परासिया, पांडूरना
भाजपा- 00

लोकसभा सीट मुरैना

कांग्रेस-05- श्योपुर, विजयपुर जौरा, मुरैना, अंबाह
भाजपा-03 - सबलगढ़, सुमावली, दिमनी

लोकसभा सीट भिंड

कांग्रेस 04 - अटेर, गोहद, भांडेर, दतिया
भाजपा 04- सेवडा, भिंड, लहार, मेहगांव

लोकसभा सीट मंडला

कांग्रेस 05- डिंडौरी, बिछिया, निवास, केवलारी, लखनादौन
भाजपा 03- शहपुरा, महला, गोटेगांव

लोकसभा सीट बालाघाट

कांग्रेस 04 - बैहर, परसवाड, बालाघाट, वारासिवनी
भाजपा 04 - लाजी, कटंगी, बरघाट, सिवनी

लोकसभा सीट ग्वालियर

कांग्रेस 04- ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, डबरा, पोहरी
भाजपा 04- ग्वालियर, करैरा, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट

कांग्रेस 04- आलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला
भाजपा 04 - पेटलावद, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, सैलाना

लोकसभा सीट धार

कांग्रेस 05- सरदारपुर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर, बदनावर
भाजपा 03- धरमपुरी, धार, महू

लोकसभा सीट खरगोन

कांग्रेस 05 - कसरावद, भगवानपुरा, सेंधवा, राजपुर, बड़वानी
भाजपा 03 - महेश्वर, खरगोन, पानसेमल

लोकसभा सीट टीकमगढ़

कांग्रेस 03- टीकमगढ़, पृथ्वीपुर, खरगपुर
बीजेपी 05- जतारा, निवाड़ी, महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर

टीकमगढ़ में कांग्रेस भीतरघात का शिकार हुई लेकिन उसके बाद भी उसने 03 सीटें हासिल की है.

Also Read:

कमलनाथ ने छोड़ा छिंदवाड़ा तो कैलाश विजयवर्गीय ने कर दिया बड़ा खेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को BJP में उठा लाए

दो बार कमलनाथ से हारे, अब बेटे नकुलनाथ से होगा विवेक बंटी साहू का मुकाबला, क्या पलटेगा पांसा

लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में प्रदेश की इन 6 सीटों पर होगा चुनाव, सीएम ने कांग्रेस पर क्यों कसा तंज

पांच लोकसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए राहत भरे

खजुराहो, होशंगाबाद, देवास, इंदौर और खंडवा बीजेपी के लिए सुरक्षित माने जाते रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भी यहां के मतदाताओं ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दावा कर रहे हैं कि ''पीएम मोदी को जनता पसंद करती है, उन्होंने हर वर्ग की चिंता की है. विधानसभा चुनाव में हमको 163 सीटें मिली. जिन विधानसभाओं में हम हारे हैं उनमें इस बार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिलेगी. हम पूरी 29 सीटें जीतेंगे.''

PM मोदी के झूठे वादों में नहीं आने वाली जनता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि ''हमें विधानसभा चुनावों में जनता ने आशीर्वाद दिया लेकिन बीजेपी ने साम दाम दंड भेद से चुनाव जीते हैं. लेकिन इस बार लोकसभा चुनावों में जनता पीएम मोदी के झूठे वादों में नहीं आने वाली.'' बता दें कि कांग्रेस आदिवासी सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है, अब देखना होगा कि आदिवासी मोदी के जादू पर भरोसा करेंगे या फिर कांग्रेस के साथ जायेंगे.

भोपाल। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 29 में 28 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इस बार सत्ताधारी पार्टी को 10 लोकसभा और खासतौर से आदिवासी बाहुल्य सीटों पर जीत इतनी आसान नहीं होगी. यही वजह है कि बीजेपी के लिए इन सीटों में पसीना बहाना पड़ रहा है. इनमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, धार, खरगोन झाबुआ, रतलाम, मंडला, भिंड, मुरैना, ग्वालियर और टीकमगढ़ सीटें शामिल हैं. ये सीटें वे हैं जहां विधानसभा में अपार बहुमत मिलने के बाद भी इन सीटों पर बीजेपी हारी है. जैसे छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सभी सातों के विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीती थी. विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में हुए थे.

bjp claiming victory on 29 seats
भाजपा ने किया 29 में से 29 सीटें जीतने का दावा

लोकसभा सीट छिंदवाड़ा

कांग्रेस 07 - जुन्नारदेव, अमरवाख, चौरई, सौसर, छिदवाडा, परासिया, पांडूरना
भाजपा- 00

लोकसभा सीट मुरैना

कांग्रेस-05- श्योपुर, विजयपुर जौरा, मुरैना, अंबाह
भाजपा-03 - सबलगढ़, सुमावली, दिमनी

लोकसभा सीट भिंड

कांग्रेस 04 - अटेर, गोहद, भांडेर, दतिया
भाजपा 04- सेवडा, भिंड, लहार, मेहगांव

लोकसभा सीट मंडला

कांग्रेस 05- डिंडौरी, बिछिया, निवास, केवलारी, लखनादौन
भाजपा 03- शहपुरा, महला, गोटेगांव

लोकसभा सीट बालाघाट

कांग्रेस 04 - बैहर, परसवाड, बालाघाट, वारासिवनी
भाजपा 04 - लाजी, कटंगी, बरघाट, सिवनी

लोकसभा सीट ग्वालियर

कांग्रेस 04- ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, डबरा, पोहरी
भाजपा 04- ग्वालियर, करैरा, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट

कांग्रेस 04- आलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, थांदला
भाजपा 04 - पेटलावद, रतलाम ग्रामीण, रतलाम सिटी, सैलाना

लोकसभा सीट धार

कांग्रेस 05- सरदारपुर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर, बदनावर
भाजपा 03- धरमपुरी, धार, महू

लोकसभा सीट खरगोन

कांग्रेस 05 - कसरावद, भगवानपुरा, सेंधवा, राजपुर, बड़वानी
भाजपा 03 - महेश्वर, खरगोन, पानसेमल

लोकसभा सीट टीकमगढ़

कांग्रेस 03- टीकमगढ़, पृथ्वीपुर, खरगपुर
बीजेपी 05- जतारा, निवाड़ी, महाराजपुर, छतरपुर और बिजावर

टीकमगढ़ में कांग्रेस भीतरघात का शिकार हुई लेकिन उसके बाद भी उसने 03 सीटें हासिल की है.

Also Read:

कमलनाथ ने छोड़ा छिंदवाड़ा तो कैलाश विजयवर्गीय ने कर दिया बड़ा खेल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को BJP में उठा लाए

दो बार कमलनाथ से हारे, अब बेटे नकुलनाथ से होगा विवेक बंटी साहू का मुकाबला, क्या पलटेगा पांसा

लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में प्रदेश की इन 6 सीटों पर होगा चुनाव, सीएम ने कांग्रेस पर क्यों कसा तंज

पांच लोकसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए राहत भरे

खजुराहो, होशंगाबाद, देवास, इंदौर और खंडवा बीजेपी के लिए सुरक्षित माने जाते रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भी यहां के मतदाताओं ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दावा कर रहे हैं कि ''पीएम मोदी को जनता पसंद करती है, उन्होंने हर वर्ग की चिंता की है. विधानसभा चुनाव में हमको 163 सीटें मिली. जिन विधानसभाओं में हम हारे हैं उनमें इस बार मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिलेगी. हम पूरी 29 सीटें जीतेंगे.''

PM मोदी के झूठे वादों में नहीं आने वाली जनता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि ''हमें विधानसभा चुनावों में जनता ने आशीर्वाद दिया लेकिन बीजेपी ने साम दाम दंड भेद से चुनाव जीते हैं. लेकिन इस बार लोकसभा चुनावों में जनता पीएम मोदी के झूठे वादों में नहीं आने वाली.'' बता दें कि कांग्रेस आदिवासी सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है, अब देखना होगा कि आदिवासी मोदी के जादू पर भरोसा करेंगे या फिर कांग्रेस के साथ जायेंगे.

Last Updated : Mar 21, 2024, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.