ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांगा जवाब, पूछा इन घटनाओं में क्या की कार्रवाई - demand answer responsible officers

MP Human Rights Commission: प्रदेश में एक के बाद एक लगातार हो रही घटनाओं पर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग सख्त रवैया अपनाए हुए है.कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है.

mp human rights commission
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने घटनाओं पर लिया संज्ञान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 5:32 PM IST

भोपाल। प्रदेश में लगातार घटित हो रही घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग सख्ती से पेश आ रहा है. मानव अधिकार आयोग ने ऐसी ही कुछ घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को नोटिस जारी किया है और उनसे समय सीमा के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसमें भोपाल, नीमच, डिंडोरी, जबलपुर और सीहोर के मामलों में जवाब तलब किया गया है.

5 मामलों में जिम्मेदारों से जवाब तलब

  • भोपाल में करंट लगने से किशोर की मौत

भोपाल जिले के देहात इलाके नजीराबाद में बीते बुधवार को डीजे वाहन पर बिजली का तार टच हो जाने से डीजे के पीछे लाईट पकड़कर चल रहे चार किशोरों को करंट लग गया और वे गंभीर रूप से झुलस गए. घायल किशोरों को बैरसिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टर ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में दो सप्ताह में जवाब मांगा है.

  • जबलपुर में 9वीं के छात्र के साथ रैगिंग

जबलपुर जिले के ग्वारीघाट थानाक्षेत्र में पोलीपाथर स्थित एक निजी स्कूल में 27 जनवरी 2024 को 9वीं कक्षा के एक छात्र के साथ स्कूल के ही 3 छात्रों द्वारा मारपीट कर उसे निर्वस्त्र करके रैगिंग करने का मामला सामने आया था. छात्र ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी, लेकिन दोषी छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित छात्र के पिता ने इस संबंध मे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक एवं डीईओ, जबलपुर से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

  • नीमच में थाना प्रभारी ने मारे थप्पड़

नीमच जिले के कुकडे़श्वर थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत दांता में बीते मंगलवार को पारिवारिक विवाद में थाना प्रभारी ने एक अधेड़ को इतना पीटा की उसने घर में रखी कीटनाशक पी ली. अधेड़ की खराब हालत देखकर परिजन उसे मनासा अस्पताल लेकर पहंचे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बेटे ने थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में शिकायत की है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक नीमच से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

  • डिंडोरी जिले में हाॅस्टल से छात्राएं लापता

डिंडौरी जिले के सीनियर आदिवासी बालिका छात्रावास से दो छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा बीते सोमवार को छात्रावास से लापता हो गई. इसकी शिकायत अधीक्षिका द्वारा थाने में दूसरे दिन की गई. इस पर सहायक आयुक्त ने प्रथमदृष्ट्या दोषी पाये जाने पर छात्रावास की अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, डिंडौरी से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है। साथ ही छात्रावास में क्या सुरक्षा व्यवस्था है, इसकी भी जानकारी मांगी है.

  • तीन माह से नहीं मिला वेतन

सीहोर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बीते तीन माह से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है. जिसके कारण उन्हें जीवनयापन करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने से परेशान कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपनी ही आंगनबाड़ी में ताला लगा दिया है. सभी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने इसके संबंध में सीएम के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, महिला एवं बाल विकास विभाग से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें:

भोपाल। प्रदेश में लगातार घटित हो रही घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग सख्ती से पेश आ रहा है. मानव अधिकार आयोग ने ऐसी ही कुछ घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को नोटिस जारी किया है और उनसे समय सीमा के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसमें भोपाल, नीमच, डिंडोरी, जबलपुर और सीहोर के मामलों में जवाब तलब किया गया है.

5 मामलों में जिम्मेदारों से जवाब तलब

  • भोपाल में करंट लगने से किशोर की मौत

भोपाल जिले के देहात इलाके नजीराबाद में बीते बुधवार को डीजे वाहन पर बिजली का तार टच हो जाने से डीजे के पीछे लाईट पकड़कर चल रहे चार किशोरों को करंट लग गया और वे गंभीर रूप से झुलस गए. घायल किशोरों को बैरसिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टर ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में दो सप्ताह में जवाब मांगा है.

  • जबलपुर में 9वीं के छात्र के साथ रैगिंग

जबलपुर जिले के ग्वारीघाट थानाक्षेत्र में पोलीपाथर स्थित एक निजी स्कूल में 27 जनवरी 2024 को 9वीं कक्षा के एक छात्र के साथ स्कूल के ही 3 छात्रों द्वारा मारपीट कर उसे निर्वस्त्र करके रैगिंग करने का मामला सामने आया था. छात्र ने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी, लेकिन दोषी छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़ित छात्र के पिता ने इस संबंध मे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक एवं डीईओ, जबलपुर से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

  • नीमच में थाना प्रभारी ने मारे थप्पड़

नीमच जिले के कुकडे़श्वर थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत दांता में बीते मंगलवार को पारिवारिक विवाद में थाना प्रभारी ने एक अधेड़ को इतना पीटा की उसने घर में रखी कीटनाशक पी ली. अधेड़ की खराब हालत देखकर परिजन उसे मनासा अस्पताल लेकर पहंचे, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बेटे ने थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में शिकायत की है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक नीमच से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

  • डिंडोरी जिले में हाॅस्टल से छात्राएं लापता

डिंडौरी जिले के सीनियर आदिवासी बालिका छात्रावास से दो छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा बीते सोमवार को छात्रावास से लापता हो गई. इसकी शिकायत अधीक्षिका द्वारा थाने में दूसरे दिन की गई. इस पर सहायक आयुक्त ने प्रथमदृष्ट्या दोषी पाये जाने पर छात्रावास की अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, डिंडौरी से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है। साथ ही छात्रावास में क्या सुरक्षा व्यवस्था है, इसकी भी जानकारी मांगी है.

  • तीन माह से नहीं मिला वेतन

सीहोर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को बीते तीन माह से वेतन नहीं मिलने का मामला सामने आया है. जिसके कारण उन्हें जीवनयापन करने में कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने से परेशान कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने अपनी ही आंगनबाड़ी में ताला लगा दिया है. सभी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने इसके संबंध में सीएम के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, महिला एवं बाल विकास विभाग से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.