ETV Bharat / state

सोने के ढेर पर बैठा मध्य प्रदेश, मिला अथाह स्वर्ण भंडार, खानों से मालामाल होगी मोहन सरकार

मध्य प्रदेश के सिंगरौली और रीवा के आसपास सोने का अथाह भंडार है. जितना सोना यहां मिला है, यह प्रदेश को मालामाल बना देगा.

BHOPAL MINING CONCLAVE 2024
सोने की ढेर पर बैठा मध्य प्रदेश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Oct 18, 2024, 6:55 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार हो रही खनन कॉन्क्लेव में पेट्रोकेमिकल, नेचुरल गैस के अलावा प्रदेश में सोने के भंडार को लेकर भी चर्चा हुई. देश में सबसे ज्यादा कर्नाटक में सोने का भंडार पाया जाता है, लेकिन कर्नाटक के बाद मध्य पदेश में भी सोने का बड़ा भंडार पाया गया है. इसके उत्खनन को लेकर केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार खनन गतिविधियों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि प्रदेश में सोने का इतना भंडार है कि प्रदेश मालामाल हो जाएगा.

सोने के पहाड़ पर बैठा है पूरा एक शहर

मध्य प्रदेश को अभी तक हीरा की खदान के लिए विश्व स्तरीय पहचान मिली थी, लेकिन अब जल्द ही सोने की अथाह भंडार के लिए मध्य प्रदेश पहचाना जाएगा. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोने का भंडार मौजूद है. राज्य सरकार अब इस भंडार के उत्खनन की जोर-शोर से तैयारी कर रही है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली की पहचान आयरन और बेस मेटल की खदानों के लिए भी है. अब सिंगरौली में खदान से जल्द ही सोना निकलते दिखाई देगा. सिंगरौली में सोने की तीन खदानों की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है.

GOLD MINE IN SINGRAULI
सिंगरौली में मिला सोने का अथाह भंडार (Getty Image)

शुरूआती सर्वे में सामने आया है कि सिंगरौली में 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क मौजूद हैं. इसके सर्वे का काम हरियाणा की कुंदन गोल्ड माइंस को दिया गया है, जो 149 हेक्टेयर भूमि पर सर्वे कर रही है. सिंगरौली के सिफ्लोरी व सिधार स्थित गुडहर पड़ाह में सोने का भंडार मिला है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण इसका शुरूआती सर्वे कर चुकी है.

सीमेंट उद्योग के रूप में बनेगी पहचान

मध्य प्रदेश मैंगजीन, कॉपर और गोल्ड के मामले में देश भर में पहचान रखता है. इन तीनों खनिज में मध्य प्रदेश देश में नंबर 1 है. जबकि रॉक फॉस्फेट के उत्पादन के मामले में देश में दूसरे और लाइम स्टोन के मामले में एमपी तीसरे नंबर पर आता है. मध्य प्रदेश में कोयला, हीरा, कॉपर, मैंगजीन, डोलोमाइट, ग्रेफाइट, आयरन, रॉक फॉस्फेट, बाक्साइट, ग्रेनाइट, जिंक का उत्खनन होता है. मध्यप्रदेश में नए ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है. इसमें सबसे ज्यादा 20 ब्लॉक लाइमस्टोन के हैं. प्रदेश के अलीराजपुर, सतना, धार, खरगौर सीधी और नीमच में सीमेंट उद्योग की भरपूर संभावनाएं देखी जा रही हैं.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में खोदे जाएंगे तेल के कुएं, फूट पड़ेगा पेट्रोल का फव्वारा, भरेगी मोहन सरकार की झोली

चमचाएगी बुंंदेलखंड की किस्मत, लाखों नहीं हजारों करोड़ से मोहन यादव लाकर देंगे अमीरी

प्रदेश को मालामाल करेंगे खनिज

मध्य प्रदेश में खनिजों के उत्खनन की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं. दो दिन के खनन कॉन्क्लेव में आए देश भर के उद्योगपति, खनन क्षेत्र के विशेषज्ञों से मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई. कॉन्क्लेव के अंतिम दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी उद्योगपतियों से चर्चा की.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार हो रही खनन कॉन्क्लेव में पेट्रोकेमिकल, नेचुरल गैस के अलावा प्रदेश में सोने के भंडार को लेकर भी चर्चा हुई. देश में सबसे ज्यादा कर्नाटक में सोने का भंडार पाया जाता है, लेकिन कर्नाटक के बाद मध्य पदेश में भी सोने का बड़ा भंडार पाया गया है. इसके उत्खनन को लेकर केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश सरकार खनन गतिविधियों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि प्रदेश में सोने का इतना भंडार है कि प्रदेश मालामाल हो जाएगा.

सोने के पहाड़ पर बैठा है पूरा एक शहर

मध्य प्रदेश को अभी तक हीरा की खदान के लिए विश्व स्तरीय पहचान मिली थी, लेकिन अब जल्द ही सोने की अथाह भंडार के लिए मध्य प्रदेश पहचाना जाएगा. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोने का भंडार मौजूद है. राज्य सरकार अब इस भंडार के उत्खनन की जोर-शोर से तैयारी कर रही है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली की पहचान आयरन और बेस मेटल की खदानों के लिए भी है. अब सिंगरौली में खदान से जल्द ही सोना निकलते दिखाई देगा. सिंगरौली में सोने की तीन खदानों की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है.

GOLD MINE IN SINGRAULI
सिंगरौली में मिला सोने का अथाह भंडार (Getty Image)

शुरूआती सर्वे में सामने आया है कि सिंगरौली में 7.29 मिलियन टन सोने के अयस्क मौजूद हैं. इसके सर्वे का काम हरियाणा की कुंदन गोल्ड माइंस को दिया गया है, जो 149 हेक्टेयर भूमि पर सर्वे कर रही है. सिंगरौली के सिफ्लोरी व सिधार स्थित गुडहर पड़ाह में सोने का भंडार मिला है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण इसका शुरूआती सर्वे कर चुकी है.

सीमेंट उद्योग के रूप में बनेगी पहचान

मध्य प्रदेश मैंगजीन, कॉपर और गोल्ड के मामले में देश भर में पहचान रखता है. इन तीनों खनिज में मध्य प्रदेश देश में नंबर 1 है. जबकि रॉक फॉस्फेट के उत्पादन के मामले में देश में दूसरे और लाइम स्टोन के मामले में एमपी तीसरे नंबर पर आता है. मध्य प्रदेश में कोयला, हीरा, कॉपर, मैंगजीन, डोलोमाइट, ग्रेफाइट, आयरन, रॉक फॉस्फेट, बाक्साइट, ग्रेनाइट, जिंक का उत्खनन होता है. मध्यप्रदेश में नए ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया चल रही है. इसमें सबसे ज्यादा 20 ब्लॉक लाइमस्टोन के हैं. प्रदेश के अलीराजपुर, सतना, धार, खरगौर सीधी और नीमच में सीमेंट उद्योग की भरपूर संभावनाएं देखी जा रही हैं.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में खोदे जाएंगे तेल के कुएं, फूट पड़ेगा पेट्रोल का फव्वारा, भरेगी मोहन सरकार की झोली

चमचाएगी बुंंदेलखंड की किस्मत, लाखों नहीं हजारों करोड़ से मोहन यादव लाकर देंगे अमीरी

प्रदेश को मालामाल करेंगे खनिज

मध्य प्रदेश में खनिजों के उत्खनन की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं. दो दिन के खनन कॉन्क्लेव में आए देश भर के उद्योगपति, खनन क्षेत्र के विशेषज्ञों से मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई. कॉन्क्लेव के अंतिम दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी उद्योगपतियों से चर्चा की.

Last Updated : Oct 18, 2024, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.