भोपाल: सरकार एक तरफ हम 2 हमारे 2 का नारा दे रही है. जिससे देश की बढ़ती आबादी को काबू किया जा सके, लेकिन इधर मध्य प्रदेश में एक समाज ऐसा है, जो 3 बच्चे पैदा करने वालों को इनाम देने जा रही है. इसके निर्णय बकायदा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक बैठक में लिया गया है. इसके तहत 2 के बाद तीसरा बच्चा पैदा करने पर समाज की तरफ से 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
घटती आबादी के कारण लिया फैसला
राजस्थान के किशनगढ़ में अखिल भारतीय महेश्वरी समाज के सम्मेलन का आायोजन किया गया था. जिसमें महेश्वरी समाज की घटती जनसंख्या को लेकर मंथन किया गया. इस दौरान महेश्वरी समाज ने एक सर्वे रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. जिसमें बताया गया कि देश में महेश्वरी समाज के लोगों की संख्या तेजी से घट रही है. इसमें कहा गया कि आज से 20 साल पहले महेश्वरी समाज के लोगों की संख्या 12 लाख से अधिक थी, जो अब 8 लाख ही बची है. जिसके बाद मध्य प्रदेश महेश्वरी समाज ने जनसंख्या बढ़ाने के लिए 51 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
तीसरा बच्चा पैदा करने वालों को मिलेगा विशेष सम्मान
भोपाल में महेश्वरी समाज के महिला विंग की सचिव रितु महेश्वरी ने बताया कि "किशनगढ़ में आयोजित सम्मेलन में तीसरा बच्चा पैदा होने पर 51 हजार रुपये देने की घोषण की गई है. इसके साथ ही समाज में माता-पिता को विशेष सम्मान भी दिया जाएगा. इसके साथ ही समाज के कार्यक्रमों में उनको विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आमंत्रित करेंगे. कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन समेत अन्य कार्यों में भी उन्हें आगे रखा जाएगा."
नगद नहीं, एफडी के रूप में मिलेगी राशि
पैसों के बारे में बताया गया कि महेश्वरी समाज तीसरा बच्चा पैदा करने पर नकद राशि नहीं देगी, बल्कि तीसरे बच्चे के नाम पर 51 हजार रुपये की एफडी कराई जाएगी. जिसे तय समय सीमा के बाद ही कैश कराया जा सकेगा. समाज के वरिष्ठ लोगों का कहना है कि पहले महेश्वरी समाज में लोगों के 3 से 4 बच्चे होते थे. लेकिन अब परिवारों में सिंगल चाइल्ड या 2 बच्चों का चलन बढ़ गया है. वहीं, समाज के लोगों की संख्या कम होने का अन्य कारण आधुनिक जीवनशैली और पति-पत्नी दोनों का कामकाजी होना भी बताया गया.
ये भी पढ़ें: सिरोंज में नहीं रहते महेश्वरी समाज के लोग, इस एक घटना के कारण सालों पहले छोड़ा था शहर 300 साल पुरानी डिजाइन, विदेशों में भी हो रही इस साड़ी की मांग, जानें क्या है खासियत |
जनसेवा के लिए समाज की जनसंख्या बढ़ाना जरुरी
अखिल भारतीय महासभा महेश्वरी समाज कार्य समिति के सदस्य रमेश महेश्वरी ने बताया कि "महेश्वरी समाज के लोग सेवाभावी होते हैं. देश के तीर्थ स्थानों और मुख्य शहरों में महेश्वरी समाज ने कई धर्मशालाएं बनवाई है और अन्य धार्मिक कार्य कराए है. ऐसे में धर्म के लिए महेश्वरी समाज के लोगों की संख्या बढ़ाना जरुरी है."