ETV Bharat / state

भोपाल में भरे बाजार लूटी ज्वेलरी शॉप, बदमाशों ने बंदूकें अड़ाकर 6 मिनट में कर दिया खेल - Bhopal jewelry shop loot

राजधानी भोपाल में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लगातार होती घटनाओं से लोगों को लगने लगा है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ ना के बराबर है. पिछले दिनों शराब कारोबारी के यहां बंदूक की नोक पर लूट की घटना के बाद बागसेवनिया थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप को भरे बाजार लूट लिया गया.

BHOPAL JEWELRY SHOP LOOT
भोपाल में भरे बाजार लूटी ज्वेलरी शॉप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 2:38 PM IST

भोपाल : बागसेवनिया इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान लूटने की घटना सामने आई है. बदमाशों ने भरे बाजार बंदूक और चाकू अड़ाकर 40 हजार रुपए नकद और लाखों के जेवरात लूट लिए. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी देर रात मौके पर पहुंच गई. फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका है.

क्या है पूरा मामला?

बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया, '' थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर कृष्णा आर्केड के सामने एसएस ज्वेलर्स नाम की दुकान है. यहां रात करीब रात 9:30 बजे दो नकाबपोश लुटेरे आ धमके. दोनों के पास बंदूक और चाकू थी. शुरुआती जांच में सामने आया है की घटना के समय दुकान में सिर्फ दुकानदार अकेला मौजूद था. ऐसे में बदमाशों ने उसे धमकाकर 40 हजार रुपए नकद और लाखों के जेवरात लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश मोटर साइकिल से भाग निकले.''

Read more -

15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिए बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, लाल परेड ग्राउंड जा रहे हैं तो जान लें पार्किंग प्लान

5-6 मिनट में दिया घटना को अंजाम

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों बदमाश चेहरे पर नकाब और हेलमेट पहने थे. उन्होंने पांच से छह मिनट में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. वहीं कुछ ही दिनों में बागसेवनिया में हुई लूट की दूसरी बड़ी घटना ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस के दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

भोपाल : बागसेवनिया इलाके में एक ज्वेलर्स की दुकान लूटने की घटना सामने आई है. बदमाशों ने भरे बाजार बंदूक और चाकू अड़ाकर 40 हजार रुपए नकद और लाखों के जेवरात लूट लिए. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी देर रात मौके पर पहुंच गई. फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका है.

क्या है पूरा मामला?

बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया, '' थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर कृष्णा आर्केड के सामने एसएस ज्वेलर्स नाम की दुकान है. यहां रात करीब रात 9:30 बजे दो नकाबपोश लुटेरे आ धमके. दोनों के पास बंदूक और चाकू थी. शुरुआती जांच में सामने आया है की घटना के समय दुकान में सिर्फ दुकानदार अकेला मौजूद था. ऐसे में बदमाशों ने उसे धमकाकर 40 हजार रुपए नकद और लाखों के जेवरात लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश मोटर साइकिल से भाग निकले.''

Read more -

15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिए बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, लाल परेड ग्राउंड जा रहे हैं तो जान लें पार्किंग प्लान

5-6 मिनट में दिया घटना को अंजाम

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों बदमाश चेहरे पर नकाब और हेलमेट पहने थे. उन्होंने पांच से छह मिनट में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. वहीं कुछ ही दिनों में बागसेवनिया में हुई लूट की दूसरी बड़ी घटना ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस के दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.