Holi 2024 Special Trains : होली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में दूर दराज नौकरीपेशा लोग अपने परिवार के साथ होली मनाना चाहते हैं लेकिन सबसे बड़ी परेशानी होती है आने जाने की.रिजर्वेशन भी आसानी से नहीं मिलते. ऐसे में अब टेंशन लेने की जरुरत नहीं है. रेलवे प्रशासन होली पर कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. आपको जानना है कि कौन सी ट्रेन किस रूट पर है और फौरन रिजर्वेशन करा लें ताकि आपका सफर तो आसान हो ही जाएगा साथ ही अपने परिवार के साथ रंग गुलाल खेल सकेंगे.
पश्चिम मध्य रेल से 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
रोजी-रोटी की तलाश में बाहर गए लोगों को होली के पर्व पर घर जाने में कोई असुविधा ना हो इसे लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा कई मार्गों पर 5-5 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यात्री इस सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की डिटेल जानकारी, स्टेशन, रेल मदद 139 या ऑनलाइन सुविधा से प्राप्त कर सकते हैं. पश्चिम मध्य रेल से भी 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
जानिए किस रूट पर कौनसी हैं ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया स्पेशल ट्रेन
गाड़ी 09817 सोगरिया से दानापुर स्पेशल ट्रेन 17, 21 एवं 25 मार्च 2024 को सोगरिया से 10:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी 09818 दानापुर से सोगरिया स्पेशल ट्रेन 18, 22 एवं 26 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12:45 बजे सोगरिया स्टेशन पहुंचेगी.
2. गाड़ी संख्या 01663/01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
गाड़ी 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 18, 23 एवं 27 मार्च 2024 को रानी कमलापति से 14:20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी 01662 दानापुर से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 19, 24 एवं 28 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
3. गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी 01705 जबलपुर से दानापुर स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 मार्च 2024 को जबलपुर से 19:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी 01706 दानापुर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मार्च 2024 को दानापुर स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04:15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
4. गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलपति-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी 02186 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रीवा से 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
5. गाड़ी संख्या 01704/01703 रीवा-रानी कमलपति-रीवा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी 01704 रीवा से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 30 एवं 31 मार्च 2024 को रीवा से 18:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 04:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी 01703 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 31 मार्च एवं 01 अप्रैल 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06:25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम को 17:00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.