ETV Bharat / state

राजधानी के तार ढीले हैं, भोपाल में डॉक्टर पर गिर गई हाईटेंशन लाइन, मौत का मंजर देख कांप गए लोग, CCTV वीडियो - Bhopal High tension line collapses

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के व्यस्ततम इलाके में एक ऐसा हादसा, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह अंदर तक कांप जाता है. दरअसल, अशोका गार्डन इलाके में हाईटेंशन लाइन गिरने से एक डॉक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Bhopal High tension line collapses
हाईटेंशन लाइन, मौत का मंजर देख कांप गए लोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 11:37 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. हादसे में देखते ही देखते डॉक्टर की जान चली गई. दरसअल, भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुंदर नगर कॉलोनी में रात करीब 8 बजे के आसपास 11 केवी की बिजली लाइन टूटकर रोड पर गिरी. इसकी चपेट में आने से डॉक्टर की मौत हो गई. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि घरों के बाहर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरते ही आग लग जाती है.

भोपाल में डॉक्टर पर गिर गई हाईटेंशन लाइन (ETV BHARAT)

हादसे के बाद बिजली कंपनी के खिलाफ हंगामा

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक होम्योपैथी डॉक्टर की मौत हो गई और 3 लोग झुलस गए. इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में रहवासी एकत्रित हो गए और बिजली कंपनी के खिलाफ हंगामा किया. नारेबाजी होती रही. अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया "जैसे ही घटना की सूचना हमें प्राप्त हुई तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराया." मामले के अनुसार 80 फीट रोड अशोका गार्डन निवासी डॉ. उपेंद्र तिवारी व उनकी पत्नी डॉ. डिंपल तिवारी की सुंदर नगर में किराए की दुकान में क्लीनिक है. ये हादसा रात करीब 8 बजे हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

बालाघाट में दिल दहलाने वाला हादसा, गांव में झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक, ड्राइवर-क्लीनर की मौत

पॉश इलाके में बनी कौशल्या एग्जॉटिका टाउनशिप के गार्डन में हादसा, खेलते वक्त 13 साल के बच्चे की करंट से मौत

पानी में करंट फैलने से 3 और लोग झुलसे

डॉ. उपेंद्र और उनकी पत्नी क्लीनिक में थे. इस बीच 11 केवी का कनेक्टर टूटकर गिर गया. इससे क्लीनिक के बाहर खड़ी डॉ.उपेंद्र की बाइक में आग लग गई. डॉ.उपेंद्र क्लीनिक से बाहर निकले और जलती बाइक से तार को हटाने की कोशिश की. इस दौरान झटका लगा और वह नीचे गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली की लाइन टूटने से सड़क पर भरे पानी में करंट फैल गया, वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर सहित अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. हादसे में देखते ही देखते डॉक्टर की जान चली गई. दरसअल, भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सुंदर नगर कॉलोनी में रात करीब 8 बजे के आसपास 11 केवी की बिजली लाइन टूटकर रोड पर गिरी. इसकी चपेट में आने से डॉक्टर की मौत हो गई. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि घरों के बाहर से गुजर रही 11 केवी हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरते ही आग लग जाती है.

भोपाल में डॉक्टर पर गिर गई हाईटेंशन लाइन (ETV BHARAT)

हादसे के बाद बिजली कंपनी के खिलाफ हंगामा

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक होम्योपैथी डॉक्टर की मौत हो गई और 3 लोग झुलस गए. इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में रहवासी एकत्रित हो गए और बिजली कंपनी के खिलाफ हंगामा किया. नारेबाजी होती रही. अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया "जैसे ही घटना की सूचना हमें प्राप्त हुई तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराया." मामले के अनुसार 80 फीट रोड अशोका गार्डन निवासी डॉ. उपेंद्र तिवारी व उनकी पत्नी डॉ. डिंपल तिवारी की सुंदर नगर में किराए की दुकान में क्लीनिक है. ये हादसा रात करीब 8 बजे हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें...

बालाघाट में दिल दहलाने वाला हादसा, गांव में झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक, ड्राइवर-क्लीनर की मौत

पॉश इलाके में बनी कौशल्या एग्जॉटिका टाउनशिप के गार्डन में हादसा, खेलते वक्त 13 साल के बच्चे की करंट से मौत

पानी में करंट फैलने से 3 और लोग झुलसे

डॉ. उपेंद्र और उनकी पत्नी क्लीनिक में थे. इस बीच 11 केवी का कनेक्टर टूटकर गिर गया. इससे क्लीनिक के बाहर खड़ी डॉ.उपेंद्र की बाइक में आग लग गई. डॉ.उपेंद्र क्लीनिक से बाहर निकले और जलती बाइक से तार को हटाने की कोशिश की. इस दौरान झटका लगा और वह नीचे गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिजली की लाइन टूटने से सड़क पर भरे पानी में करंट फैल गया, वहां मौजूद लोगों ने डॉक्टर सहित अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.