ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने मिलने का टाइम नहीं दिया, नाराज नेता ने पार्टी ही छोड़ दी, बोले-बीजेपी में सुकून से राम भजन करेंगे - harivallabh shukla joined BJP - HARIVALLABH SHUKLA JOINED BJP

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने ईटीवी भारत पर अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि राहुल गांधी उन्हें लगातार इग्नोर कर रहे थे, मुलाकात के लिए राहुल के पास पांच मिनट का वक्त भी नहीं था. हताश होकर उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया.

FORMER MLA HARIVALLABH SHUKLA  JOINED BJP
हरिवल्लभ शुक्ला भाजपा में शामिल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 3:24 PM IST

हरिवल्लभ शुक्ला भाजपा में शामिल

भोपाल। एमपी में कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने एक साल तक राहुल गांधी से मुलाकात का इंतजार किया और फिर निराश होकर कांग्रेस छोड़ दी. हरिवल्लभ शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ''ग्वालियर चंबल इलाके के एक पूर्व सांसद और खुद उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त मांगा था. लेकिन जब एक साल तक राहुल गांधी ने उन्हें मिलने के लिए पांच मिनिट का भी समय नहीं दिया तो आखिर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी.'' शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस में प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आम कार्यकर्ता की सुनवाई नहीं होती. शुक्ला अपना भविष्य सुधारने पार्टी में नहीं आए. वे कहते हैं मेरी राम भजन करने की उम्र है, कांग्रेस में तो राम नाम भी नहीं ले पाता तो यहां चला आया.

राहुल गांधी ने एक साल इंतजार कराया...फिर भी नहीं मिले

कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने कांग्रेस छोड़ने की वजहें गिनाते हुए कहा कि ''वे पिछले एक वर्ष से राहुल गांधी से मिलने का समय मांग रहे थे. उनके साथ एक पूर्व एमपी ने भी समय मांगा, लेकिन राहुल गांधी ने समय नहीं दिया.'' हरिवल्लभ शुक्ला कहते हैं ''जब वो एक अपने एक्स एमएलए-एक्स एमपी को समय नहीं दे सकते उस नेतृत्व से क्या उम्मीद करेंगे आप.''

काग्रेस नेतृत्व विहीन..कमलनाथ भी अतिवृध्द

हरिवल्लभ शुक्ला ने कहा कि ''अब कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है. कमलनाथ ने कमान संभाली जब वह अतिवृद्ध हो गए. जब पार्टी में ऊपर से कोई सुनवाई नहीं है तो नीचे कौन सुनेगा. पूरी पार्टी में ऊपर से जो लीडरशिप मजबूत होनी चाहिए थी. वो ही स्थिति नीचे तक आई है, पूरी पार्टी कमजोर हो चुकी है. मैं दो बार का विधायक रहा हूं जब मेरी सुनवाई नहीं तो आम कार्यकर्ता की क्या पूछेंगे.''

Also Read:

बुंदेलखंड में BJP मजबूत फिर भी PM मोदी का एक हफ्ते के अंदर दूसरा दौरा, 24 अप्रैल को सागर में - Modi Second Visit Bundelkhand

पहले चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारी, सीएम मोहन ने किया बड़ा दावा - 100 Congress Leaders Joined Bjp

नकुलनाथ के पास 700 करोड़ तो कमलनाथ के पास 1700 करोड़, सीएम मोहन यादव का तंज- 44 सालों में इन्होंने सिर्फ खुद का किया विकास

भजन करने भाजपा में चले जाए

कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला कहते हैं कि जनपद अध्यक्ष से लेकर युवक कांग्रेस के नेता और दो बार विधायक बनने तक बहुत छोटी उम्र में कांग्रेस में उन्होंने बड़ी जवाबदारी संभाली. हरिवल्लभ शुक्ला से सवाल था कि जब सब कुछ कांग्रेस से ही मिला तो फिर चालीस साल से ज्यादा के राजनीतिक तजुर्बे के बाद पार्टी क्यों छोड़ी. शुक्ला कहते हैं ''मैं अपना भविष्य देखकर नहीं आया, हमारी तो उम्र हो गई, चार-पांच साल और समझिए. अब तो राम का भजन करना है. और कांग्रेस में तो भजन भी करने नहीं मिलता, भाजपा में राम का नाम तो ले सकते हैं.''

हरिवल्लभ शुक्ला भाजपा में शामिल

भोपाल। एमपी में कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने एक साल तक राहुल गांधी से मुलाकात का इंतजार किया और फिर निराश होकर कांग्रेस छोड़ दी. हरिवल्लभ शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ''ग्वालियर चंबल इलाके के एक पूर्व सांसद और खुद उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात का वक्त मांगा था. लेकिन जब एक साल तक राहुल गांधी ने उन्हें मिलने के लिए पांच मिनिट का भी समय नहीं दिया तो आखिर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी.'' शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस में प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आम कार्यकर्ता की सुनवाई नहीं होती. शुक्ला अपना भविष्य सुधारने पार्टी में नहीं आए. वे कहते हैं मेरी राम भजन करने की उम्र है, कांग्रेस में तो राम नाम भी नहीं ले पाता तो यहां चला आया.

राहुल गांधी ने एक साल इंतजार कराया...फिर भी नहीं मिले

कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला ने कांग्रेस छोड़ने की वजहें गिनाते हुए कहा कि ''वे पिछले एक वर्ष से राहुल गांधी से मिलने का समय मांग रहे थे. उनके साथ एक पूर्व एमपी ने भी समय मांगा, लेकिन राहुल गांधी ने समय नहीं दिया.'' हरिवल्लभ शुक्ला कहते हैं ''जब वो एक अपने एक्स एमएलए-एक्स एमपी को समय नहीं दे सकते उस नेतृत्व से क्या उम्मीद करेंगे आप.''

काग्रेस नेतृत्व विहीन..कमलनाथ भी अतिवृध्द

हरिवल्लभ शुक्ला ने कहा कि ''अब कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है. कमलनाथ ने कमान संभाली जब वह अतिवृद्ध हो गए. जब पार्टी में ऊपर से कोई सुनवाई नहीं है तो नीचे कौन सुनेगा. पूरी पार्टी में ऊपर से जो लीडरशिप मजबूत होनी चाहिए थी. वो ही स्थिति नीचे तक आई है, पूरी पार्टी कमजोर हो चुकी है. मैं दो बार का विधायक रहा हूं जब मेरी सुनवाई नहीं तो आम कार्यकर्ता की क्या पूछेंगे.''

Also Read:

बुंदेलखंड में BJP मजबूत फिर भी PM मोदी का एक हफ्ते के अंदर दूसरा दौरा, 24 अप्रैल को सागर में - Modi Second Visit Bundelkhand

पहले चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 100 से ज्यादा नेता व पदाधिकारी, सीएम मोहन ने किया बड़ा दावा - 100 Congress Leaders Joined Bjp

नकुलनाथ के पास 700 करोड़ तो कमलनाथ के पास 1700 करोड़, सीएम मोहन यादव का तंज- 44 सालों में इन्होंने सिर्फ खुद का किया विकास

भजन करने भाजपा में चले जाए

कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला कहते हैं कि जनपद अध्यक्ष से लेकर युवक कांग्रेस के नेता और दो बार विधायक बनने तक बहुत छोटी उम्र में कांग्रेस में उन्होंने बड़ी जवाबदारी संभाली. हरिवल्लभ शुक्ला से सवाल था कि जब सब कुछ कांग्रेस से ही मिला तो फिर चालीस साल से ज्यादा के राजनीतिक तजुर्बे के बाद पार्टी क्यों छोड़ी. शुक्ला कहते हैं ''मैं अपना भविष्य देखकर नहीं आया, हमारी तो उम्र हो गई, चार-पांच साल और समझिए. अब तो राम का भजन करना है. और कांग्रेस में तो भजन भी करने नहीं मिलता, भाजपा में राम का नाम तो ले सकते हैं.''

Last Updated : Apr 20, 2024, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.