ETV Bharat / state

भोपाल में यूनियन कार्बाइड की बंद पड़ी फैक्टरी में लगी आग, मची अफरातफरी - Bhopal Fire Union Carbide factory - BHOPAL FIRE UNION CARBIDE FACTORY

भोपाल के यूनियन कार्बाइड की बंद पड़ी फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

Bhopal Fire Union Carbide factory
भोपाल के यूनियन कार्बाइड की बंद पड़ी फैक्टरी में लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 7:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साल 1984 में दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी हुई थी. इस त्रासदी से अभी भी हजारों लोग पीड़ित हैं. वहीं यूनियन कार्बाइड की बंद पड़ी फैक्ट्री ने सोमवार को आग पकड़ ली. आग फैलते ही यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं. बता दें कि यहीं पर 1984 में भोपाल गैस कांड हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी.

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है. लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री के कारखाने में पुरानी मशीन प्लास्टिक और कागज़ का सामान पड़ा हुआ था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आग लगने के बाद धुंए की ऊंचे गुबार उठते नजर आ रहे हैं. जहां पर आग लगी वहां पर 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहती है. इसके बाद भी वहां यह घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है. जिला प्रशासन के अफसरों के साथ ही पुलिस के भी आला अफसर मौके पर पहुंचे. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया

ये खबरें भी पढ़ें..

तेज धमाकों के साथ ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, देरी से पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी

इंदौर में झोपड़ी में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग

लोगों ने बताया- टैंक में लपटें उठती दिखाई दी

घटनास्थल के पास रहने वालों ने बताया कि अचानक धुएं का गुबार देखा गया. ये देखते ही लोगों में अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों ने यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की बाउंड्रीवॉल के नजदीक जाकर देखा तो अंदर एक टैंक से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी. ये देखकर लोगों ने नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में साल 1984 में दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी हुई थी. इस त्रासदी से अभी भी हजारों लोग पीड़ित हैं. वहीं यूनियन कार्बाइड की बंद पड़ी फैक्ट्री ने सोमवार को आग पकड़ ली. आग फैलते ही यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं. बता दें कि यहीं पर 1984 में भोपाल गैस कांड हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी.

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है. लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री के कारखाने में पुरानी मशीन प्लास्टिक और कागज़ का सामान पड़ा हुआ था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आग लगने के बाद धुंए की ऊंचे गुबार उठते नजर आ रहे हैं. जहां पर आग लगी वहां पर 24 घंटे गार्ड की तैनाती रहती है. इसके बाद भी वहां यह घटना कैसे हुई, यह जांच का विषय है. जिला प्रशासन के अफसरों के साथ ही पुलिस के भी आला अफसर मौके पर पहुंचे. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया

ये खबरें भी पढ़ें..

तेज धमाकों के साथ ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, देरी से पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी

इंदौर में झोपड़ी में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बुझाई आग

लोगों ने बताया- टैंक में लपटें उठती दिखाई दी

घटनास्थल के पास रहने वालों ने बताया कि अचानक धुएं का गुबार देखा गया. ये देखते ही लोगों में अफरातफरी मच गई. कुछ लोगों ने यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की बाउंड्रीवॉल के नजदीक जाकर देखा तो अंदर एक टैंक से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी. ये देखकर लोगों ने नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.