भोपाल। राजधानी भोपाल की प्राचीन ईदगाह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के बंदों ने रब की बंदगी में सजदा किया. मुल्क की तरक्की और खुशहाली के साथ चैन-अमन की सामूहिक रूप से दुआ मांगी. ईद का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. इस दिन मुस्लिम लोग नमाज पढ़कर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ करते हैं. इसके साथ ही नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा करते हैं. भोपाल की ईदगह में शहर काजी सय्यद मुश्ताक़ अली नदवी ने ईद की विशेष नमाज़ पढ़ाई.
कांग्रेस नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर दी मुकारकवाद
भोपाल की ईदगाह पर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना व कांग्रेस के सैकड़ों नेता भी पहुंचे. सभी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा "इसे चुनाव से जोड़कर देखना ठीक नहीं है. कांग्रेस पार्टी सभी धर्म का सम्मान करती है. हम यदि ईद मनाने यहां आपके साथ आते हैं तो क्रिसमस पर ईसाइयों के घर भी जाते हैं. सिखों के यहां भी जाते हैं गुरु नानक जयंती पर बधाई देने के लिए. हिंदुओं के त्योहार पर भी सबके घर जाते हैं. इसलिए धर्म हमारे लिए राजनीतिक अखाड़ा या राजनीतिक हथियार नहीं है. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. यही कांग्रेस है और यही हमारा सनातन धर्म है."
ये खबरें भी पढ़ें... एमपी में गरमाई ईद मुबारक पॉलिटिक्स, अब छिड़ा Twitter वॉर DGP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश |
दिग्विजय बोले- कुछ ही लोग नफरत का माहौल बनाते हैं
दिग्विजय सिंह ने कहा "कुछ लोग नफरत का माहौल बना रहे हैं. इसीलिए राहुल गांधी ने साढ़े 4 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. क्योंकि हम सब एक हैं और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. आप हमारा पूरा घोषणा पत्र उठाकर देख लीजिए कहीं भी मुस्लिम लीग का जिक्र हो तो बता दीजिए. झूठ बोलना मोदी जी की आदत है." वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "आज प्रेम, इबादत व इंसानियत का पर्व है. देश को विश्व में नंबर वन बनाने का ये पर्व है."
उज्जैन में भी ईद का उल्लास, कई स्थानों पर नमाज
उज्जैन में भी ईद की मुख्य नमाज इंदिरा नगर स्थित ईदगाह पर अता की गई. नमाज के बाद उज्जैन एडीएम अनुकूल जैन सहित अन्य अधिकारी ईदगाह पर पहुंचे और शहर काजी मौलवी खलिकुर्रहमान सहित मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं. वहीं कोट मोहल्ला मस्जिद, लाल मस्जिद, नई सड़क, शिकारी गली मस्जिद, मिर्जावाडी मस्जिद, हम्मालवाडी मस्जिद, भेरूगढ़ मस्जिद, नूरे इस्माईल आगर रोड़ नाका, बड़ी मस्जिद, फ्रीगंज मस्जिद, दानी गेट मस्जिद, नबी साहब गुदरी चौराहा सहित अन्य मस्जिदों पर ईद की नमाज अता की गई.