ETV Bharat / state

अगले साल होगा मध्य प्रदेश के जेलों का नामकरण, बदलेंगे अधिकारियों के भी पदनाम - Mp Jails Name Change - MP JAILS NAME CHANGE

मध्यप्रदेश में सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह अधिनियम 2024 विभागीय लापरवाही की वजह से अब तीन माह बाद लागू हो सकेगा. प्रदेश सरकार ने 13 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर मध्यप्रदेश सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह अधिनियम 2024 को प्रदेश में 2 अक्टूबर से लागू करने कहा था, लेकिन विभाग की एक गलती के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया.

Mp Jails Name Change
अगले साल होगा मध्य प्रदेश के जेलों का नामकरण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 12:51 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 1:22 PM IST

भोपाल : जेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नए अधिनियम को 2 अक्टूबर से लागू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. नए अधिनियम के संबंध में नियम भी तैयार कर लिए गए थे, लेकिन बाद में पता चला कि यह नियम हिंदी में तो तैयार किए गए, लेकिन अंग्रेजी में नियम तैयार नहीं किए गए. विभाग ने जब इस संबंध में विधि विभाग से परामर्श लिया तो विधि विभाग द्वारा संविधान के अनुच्छेद 348 का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेजी में अधिनियम के तैयार किए बिना इसे लागू नहीं किया जा सकता. इसके बाद अब अधिनियम को प्रदेश में लागू करने की नई तारीख तय कर दी गई है.

होगा जेलों का नामकरण, होंगे कई बदलाव

जेल विभाग के मुताबिक, '' अंग्रेजी में नियम तैयार होने में करीबन 2 से 3 माह का वक्त लगेगा. इसके चलते अब इस अधिनियम को एक जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में नई अधिसूचना जारी कर दी है.'' मध्यप्रदेश सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह विधेयक 2024 को केन्द्र सरकार के मॉडल कारागार अधिनियम 2023 के आधार पर तैयार किया गया है. इस नए अधिनियम के लागू होने के बाद मध्यप्रदेश की तमाम जेलों का नाम बदलकर कारागार और सुधारात्मक संस्था रखा जाएगा.

Read more -

कैदी खेलता है पूरी रात छुपम छुपाई खेल! ढूंढता है पूरा जेल, शुरु हुई खोह की खोज

जेल अधिकारियों के बदलेंगे पद नाम

इसके साथ ही जेल विभाग के अधिकारियों के पद नाम में भी बदलाव हो जाएगा. जेल अधिकारी का नाम बदलकर सुधार सेवा अधिकारी हो जाएगा. इसके साथ ही जेल में कैदियों के सुधार के लिए कई प्रयास किए जाएंगे. जेल के इंफ्रस्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा और सभी जेलों को कम्प्यूटराइज्ड किया जाएगा. मध्यप्रदेश में 11 सेंट्रल जेल, 41 जिला जेल और 73 उप जेल सहित 6 खुली जेल हैं. इस तरह कुल 131 जेलों में 50 हजार से ज्यादा कैदी हैं, जो क्षमता से काफी ज्यादा हैं.

भोपाल : जेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नए अधिनियम को 2 अक्टूबर से लागू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. नए अधिनियम के संबंध में नियम भी तैयार कर लिए गए थे, लेकिन बाद में पता चला कि यह नियम हिंदी में तो तैयार किए गए, लेकिन अंग्रेजी में नियम तैयार नहीं किए गए. विभाग ने जब इस संबंध में विधि विभाग से परामर्श लिया तो विधि विभाग द्वारा संविधान के अनुच्छेद 348 का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेजी में अधिनियम के तैयार किए बिना इसे लागू नहीं किया जा सकता. इसके बाद अब अधिनियम को प्रदेश में लागू करने की नई तारीख तय कर दी गई है.

होगा जेलों का नामकरण, होंगे कई बदलाव

जेल विभाग के मुताबिक, '' अंग्रेजी में नियम तैयार होने में करीबन 2 से 3 माह का वक्त लगेगा. इसके चलते अब इस अधिनियम को एक जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में नई अधिसूचना जारी कर दी है.'' मध्यप्रदेश सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह विधेयक 2024 को केन्द्र सरकार के मॉडल कारागार अधिनियम 2023 के आधार पर तैयार किया गया है. इस नए अधिनियम के लागू होने के बाद मध्यप्रदेश की तमाम जेलों का नाम बदलकर कारागार और सुधारात्मक संस्था रखा जाएगा.

Read more -

कैदी खेलता है पूरी रात छुपम छुपाई खेल! ढूंढता है पूरा जेल, शुरु हुई खोह की खोज

जेल अधिकारियों के बदलेंगे पद नाम

इसके साथ ही जेल विभाग के अधिकारियों के पद नाम में भी बदलाव हो जाएगा. जेल अधिकारी का नाम बदलकर सुधार सेवा अधिकारी हो जाएगा. इसके साथ ही जेल में कैदियों के सुधार के लिए कई प्रयास किए जाएंगे. जेल के इंफ्रस्ट्रक्चर को मजबूत किया जाएगा और सभी जेलों को कम्प्यूटराइज्ड किया जाएगा. मध्यप्रदेश में 11 सेंट्रल जेल, 41 जिला जेल और 73 उप जेल सहित 6 खुली जेल हैं. इस तरह कुल 131 जेलों में 50 हजार से ज्यादा कैदी हैं, जो क्षमता से काफी ज्यादा हैं.

Last Updated : Oct 2, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.