ETV Bharat / state

नवजात का शव मुंह में दबाए बस्ती में पहुंचे आवारा कुत्ते, मंजर देख कांप उठे लोग - BHOPAL CRIME NEWS

भोपाल के पिपलानी इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

BHOPAL PIPLANI AREA BABY DEAD BODY
मासूम का शव को लेकर बस्ती में पहुंचे आवारा कुत्ते (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 11:32 AM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ स्ट्रीट डॉग एक नवजात शिशु का शव मुंह में दबाए घूमते दिखे. ये मंजर देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने कुत्तों के पीछे दौड़कर नवजात के शव को बचाया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ये नवजात बच्चा किसका है.

बस्ती में बच्चों ने सबसे पहले देखा

दरअसल, ये मामला पिपलानी इलाके के 50 क्वार्टर का बताया जा रहा है. जहां बुधवार के दिन कुत्तों का एक झुंड़ एक नवजात शिशु के शव को लेकर आपस में झगड़ा करते हुए बस्ती की तरफ आ पहुंचा. बस्ती के पास खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को जब्त कर मर्ग कायम कर लिया है. पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया, ''सूचना मिली थी कि 50 क्वार्टर झुग्गी बस्ती के पास एक आवारा कुत्ता शिशु का शव मुंह में दबाकर घूम रहा है. मैदान में खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना माता-पिता को सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को कुत्ते से छीना और पुलिस को सूचना दी.''

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया, ''बरामद शव पूरी तरह निर्वस्त्र था और घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. डॉक्टरों के अनुसार शव समय से पहले जन्मे बालक का लग रहा है. पुलिस अब आसपास के हर अस्पताल क्लीनिक और स्वास्थ्य सेवा केंद्र में जांच कर रही है. साथ ही हम इसको लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रहे है.'' बच्चे का शव मिलने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

भोपाल: राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ स्ट्रीट डॉग एक नवजात शिशु का शव मुंह में दबाए घूमते दिखे. ये मंजर देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने कुत्तों के पीछे दौड़कर नवजात के शव को बचाया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ये नवजात बच्चा किसका है.

बस्ती में बच्चों ने सबसे पहले देखा

दरअसल, ये मामला पिपलानी इलाके के 50 क्वार्टर का बताया जा रहा है. जहां बुधवार के दिन कुत्तों का एक झुंड़ एक नवजात शिशु के शव को लेकर आपस में झगड़ा करते हुए बस्ती की तरफ आ पहुंचा. बस्ती के पास खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी और परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को जब्त कर मर्ग कायम कर लिया है. पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया, ''सूचना मिली थी कि 50 क्वार्टर झुग्गी बस्ती के पास एक आवारा कुत्ता शिशु का शव मुंह में दबाकर घूम रहा है. मैदान में खेल रहे बच्चों ने इसकी सूचना माता-पिता को सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को कुत्ते से छीना और पुलिस को सूचना दी.''

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया, ''बरामद शव पूरी तरह निर्वस्त्र था और घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. डॉक्टरों के अनुसार शव समय से पहले जन्मे बालक का लग रहा है. पुलिस अब आसपास के हर अस्पताल क्लीनिक और स्वास्थ्य सेवा केंद्र में जांच कर रही है. साथ ही हम इसको लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रहे है.'' बच्चे का शव मिलने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.