ETV Bharat / state

भोपाल के हमलावर कुत्ते! वह दर्द से चीखता रहा और आवारा कुत्ते नोचते रहे, अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा मासूम - dog attack on child in bhopal

Bhopal Dog Terror: भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में अवाला कुत्ते ने 6 साल के बच्चे पर अटैक कर दिया. कुत्ते के हमले में मासूम के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. कमला नेहरू अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है.

dog attack on child in bhopal
भोपाल में मासूम पर कुत्तों का हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 9:36 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का कहर अभी भी बना हुआ है. नगर निगम लगातार आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनका टीकाकरण और नसबंदी का काम कर रहा है, लेकिन अभी भी आवारा कुत्तों के द्वारा बच्चों पर हमला करने के मामले थम नही रहे हैं. भोपाल में फिर एक 6 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने खेलते समय उस पर हमला कर दिया. जिसमे बच्चे को चहरे पर गंभीर चोट आई है. बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

छह साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला

भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित साइंस सेंटर के पास गंगा नगर में एक आवारा कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर दिया. खेलते समय हुए हमले में कुत्ता बच्चे का मुंह बुरी तरह से चबा गया. बच्चे के जबड़े में फ्रैक्चर होने के साथ ही उसके तीन दांत भी टूट गए. फिलहाल बच्चे का इलाज कमला नेहरू अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है. जानकारी के अनुसार, पूरी घटना मंगलवार रात करीब 9.30 बजे की है. इस पूरे मामले में जब बच्चे के परिजन भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी से मदद मांगने पहुंचे तो इस पूरी घटना की जानकारी नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर लहूलुहान बच्चे के फोटो के साथ पोस्ट की.

Also Read:

भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 माह के बच्चे को घसीटकर ले गए, नोंचकर खाया, दर्दनाक मौत

नवजात का शव मुंह में दबाकर भागता दिखा कुत्ता, अस्पताल के सामने नजर आया खौफनाक मंजर, वीडियो वायरल

मुरैना में पागल कुत्ते ने अधेड़ को काटा, रहवासियों ने डंडे से पीटा, हुई मौत

बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने अपनी पोस्ट में बताया कि ''गंगा नगर में रहने वाले मोहम्मद इमरान का बेटा उमेर रात में घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान एक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. चीख सुनकर लोगों ने बच्चे को बचाया और अभी उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक है. बच्चे का पिता मजदूरी का काम करता है और वह इलाज के लिए मदद मांगने उनके पास पहुंचा था.''

भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का कहर अभी भी बना हुआ है. नगर निगम लगातार आवारा कुत्तों को पकड़ कर उनका टीकाकरण और नसबंदी का काम कर रहा है, लेकिन अभी भी आवारा कुत्तों के द्वारा बच्चों पर हमला करने के मामले थम नही रहे हैं. भोपाल में फिर एक 6 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने खेलते समय उस पर हमला कर दिया. जिसमे बच्चे को चहरे पर गंभीर चोट आई है. बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

छह साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला

भोपाल के स्मार्ट सिटी रोड स्थित साइंस सेंटर के पास गंगा नगर में एक आवारा कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर दिया. खेलते समय हुए हमले में कुत्ता बच्चे का मुंह बुरी तरह से चबा गया. बच्चे के जबड़े में फ्रैक्चर होने के साथ ही उसके तीन दांत भी टूट गए. फिलहाल बच्चे का इलाज कमला नेहरू अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है. जानकारी के अनुसार, पूरी घटना मंगलवार रात करीब 9.30 बजे की है. इस पूरे मामले में जब बच्चे के परिजन भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी से मदद मांगने पहुंचे तो इस पूरी घटना की जानकारी नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया पर लहूलुहान बच्चे के फोटो के साथ पोस्ट की.

Also Read:

भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक, 6 माह के बच्चे को घसीटकर ले गए, नोंचकर खाया, दर्दनाक मौत

नवजात का शव मुंह में दबाकर भागता दिखा कुत्ता, अस्पताल के सामने नजर आया खौफनाक मंजर, वीडियो वायरल

मुरैना में पागल कुत्ते ने अधेड़ को काटा, रहवासियों ने डंडे से पीटा, हुई मौत

बच्चे का अस्पताल में इलाज जारी

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने अपनी पोस्ट में बताया कि ''गंगा नगर में रहने वाले मोहम्मद इमरान का बेटा उमेर रात में घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान एक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. चीख सुनकर लोगों ने बच्चे को बचाया और अभी उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक है. बच्चे का पिता मजदूरी का काम करता है और वह इलाज के लिए मदद मांगने उनके पास पहुंचा था.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.