भोपाल: भोपाल क्राइम ब्रांच ने छत्तसीगढ़ से ऐसे 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो पेंशनधारियों को झांसा देकर, धमकाकर मोटी रकम ऐंठते थे. पुलिस इन चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को पता चला है कि इन ठगों ने मात्र 20 दिन के अंदर 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है. इनसे और भी कई मामले खुलने की संभावना पुलिस ने जताई है. साथ ही इन ठगों का साथ देने वालों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
पेंशन होल्ड करने का झांसा देकर दस्तावेज मांगे
भोपाल क्राइम ब्रांच में एक बुजुर्ग ने शिकायत की थी कि कुछ जालसाजों ने उसे कॉल करके उसकी पेंशन होल्ड करने की जानकारी दी. इसके बाद जिंदा होने का प्रमाण पत्र के नाम पर जरूरी दस्तावेज मंगा लिए. इसी आधार पर उसके बैंक खाते से मोटी रकम निकाल ली. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो और भी ऐसे मामले सामने आने लगे. पुलिस के पास एक और बुजुर्ग ने इसी प्रकार की शिकायत करते हुए बताया कि उसके खाते से 7 लाख रुपये ठगों ने निकाल लिए.
- नौकरानी का क्राइमजाल, ज्योतिषी मकान मालिक का अश्लील वीडियो बना ठगे 3 करोड़
- जबलपुर में रिटायर्ड कर्मचारी के साथ महिला ने की 53 लाख रुपए की ठगी, फेसबुक से हुई थी दोस्ती
पेशनर्स के बैंक खाते सायबर जालसाजों को बेचे
भोपाल क्राइम ब्रांच के अतरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया "ये गिरोह पेंशनर को पेंशन होल्ड करने की धमकी देकर जीवित प्रमाण पत्र पेश करने के नाम पर सारे जरूरी दस्तावेज मंगा लेते थे. बैंक खातों से मोटी रकम निकालने के बाद ये गिरोह इन्ही खातों को सायबर ठगों को बेच देते थे. ये सभी बदमाश खुद को ट्रेजरी विभाग का अधिकारी बताकर पेंशनर्स को झांसे में लेते थे." पुलिस के अनुसार चारों बदमाशों ने महज 20 दिन में करीब 50 लाख का ट्रांजेक्शन किया है. ये आरोपी हैं राहुल सोनवाने, विश्वनाथ उर्फ बबलू, करन सोनावने और दुर्गेश कुमार टंडन.